34 लाख का सोना पकड़ाया: LBS हवाई अड्डे पर कस्टम विभाग ने दबोचा, जिंस में ऐसे छुपाया था इस शख्स ने सोना
वाराणसी, भदैनी मिरर। वाराणसी के लालबहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा (LBS) पर कस्टम विभाग ने एक शख्स को सोना तस्करी में गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए शख्स से कस्टम विभाग को 697.100 ग्राम सोना मिला। सोने के साथ पकड़े गए शख्स सूरज कुमार पटेल को कस्टम विभाग ने पुलिस को सौप दिया। पुलिस सूरज से पूछताछ कर रही है और उससे सोना तस्करी के नेटवर्क को लेकर जानकारी इकट्ठा कर रही है।
सोने को पेस्ट बनवाकर सिलाई करवाया था
एयरपोर्ट पर एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट संख्या IX184 के यात्रियों की कस्टम विभाग जांच कर रही थी। एक्सरे जांच के दौरान प्रयागराज के मलेथुआ निवासी यात्री सूरज कुमार पटेल के जिंस को लेकर शक हुआ। जिसके बाद सूरज कुमार को अलग कर कस्टम विभाग की टीम ने उससे पूछताछ शुरू की।
पहले तो सूरज कस्टम विभाग की टीम को इधर-उधर घुमाता रहा। कड़ाई से हुई पूछताछ में सामने आया कि वह अपनी जींस में बेल्ट लगाने वाले स्थान पर सोने का पेस्ट बनवाकर उसे सिलवा लिया था। सिलाई तोड़ कर बेल्ट लगाने वाले स्थान को खोला गया तो 770 ग्राम गोल्ड पेस्ट बरामद हुआ। जांच के बाद उसमें से 697.1 ग्राम सोना निकला। बरामद सोने की कीमत 33,94,877 रुपए बताई गई है।
पूछताछ में सूरज ने बताया कि वह लगभग 4 महीने पहले शारजाह गया था। वह सोना किसके कहने पर लेकर आया था और उसे किसे देना था, इस संबंध में कस्टम विभाग की टीम ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी है।