IG और SSP ने की अपराध संगोष्ठी, अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश, शस्त्र लाइसेंस के समीक्षा को कहा...

IG और SSP ने की अपराध संगोष्ठी, अपराधियों पर नकेल कसने के निर्देश, शस्त्र लाइसेंस के समीक्षा को कहा...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आगामी त्यौहार को देखते हुए आईजी वाराणसी रेंज विजय सिंह मीणा और पुलिस कप्तान अमित पाठक ने मंगलवार को जनपद के सभी राजपात्रित अधिकारियों और थानाध्यक्षों की अपराध संगोष्ठी की।


आगामी त्यौहारों में लिए एसएसपी ने जनपद में कानून और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए निर्देशित किया। इस दौरान आगामी पंचायत चुनाव को ध्यान में रखते हुए अधिकारियों ने बताया कि भूमि व अन्य पुराने विवादों को चिन्हित कर निस्तारित करने, अराजक, दबंग, गुण्डा, माफियाओं को चिन्हित कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जाए। अधिकारियों ने शस्त्र लाइसेंसो की समीक्षा करने के साथ ही अवैध शराब और अवैध शस्त्र के विरूद्ध अभियान चलाकर कार्यवाही करने का भी निर्देश दिया।
   
गोष्ठी से पूर्व सैनिक सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें कर्मचारियों द्वारा अपनी समस्याओं से अवगत कराया गया, जिनके उचित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक निर्देश दिये गये।