उड़ा रहे थे गुलाल, अचानक LBS और बिरला के छात्र हो गए आमने-सामने हुई पत्थरबाजी...

उड़ा रहे थे गुलाल, अचानक LBS और बिरला के छात्र हो गए आमने-सामने हुई पत्थरबाजी...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए बीएचयू के ऑफलाइन कक्षाएं बन्द कर छात्रावासों को खाली किए जाने की गाइडलाइंस के बाद मंगलवार को छात्रों ने जमकर होली खेली। छात्रों के होली खलने के दौरान ही किसी बात को लेकर विवाद हो गया। जिसका नतीजा यह निकला कि एलबीएस और बिड़ला के छात्र आमने-सामने हो गए और जमकर पत्थरबाजी हुई।  आनन फानन सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाल लिया लेकिन उनके सामने भी पत्थर चलते रहे।


जानकारी होने के बाद विश्‍वविद्यालय प्रशासन की ओर से भी मौके पर पहुंचकर छात्रों को समझाने बुझाने का प्रयास किया गया। विवि प्रशासन की ओर से स्‍पष्‍ट कर दिया गया है कि कोरोना संक्रमण के खतरों के बीच सभी छात्रावासों से छात्रों को वापस घर जाने का निर्देश जारी किया जा चुका है। ऐसे में छात्रों का यह उपद्रव उचित नहीं है। बताया जा रहा है कि बिरला सी छात्रावास के छात्रों ने लाल बहादुर शास्त्री छात्रावास में रहने वाले अपने जूनियर छात्रों को पीट दिया। इससे काफी बवाल मच गया। नाच गाना और डीजे के चक्कर में जमकर बवाल हुआ। इस दौरान कई छात्रों को चोटें भी आईं।

दो छात्रावासों के बीच का विवाद आज थोड़ा हिंसात्मक हो गया था। दोनों छात्रावासों के वार्डेन, प्रोक्टोरिल बोर्ड के लोग और जिला प्रशासन ने सक्रिय भूमिका निभाते हुए स्थिति नियंत्रण में कर ली है। छात्रावासों से अनुरोध है कि वह विश्वविद्यालय द्वारा जारी गाइडलाइन्स का पालन करें। - प्रो. आनंद चौधरी, चीफ प्रॉक्टर