झारखंड: जामताड़ा में बड़ा ट्रेन हादसा, आग की सूचना पर कूदे यात्री के ऊपर से गुजर गई ट्रेन...
झारखंड के जामताड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है.ट्रेन में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गए और दूसरी ट्रेन की चपेट में करीब 12 यात्री आ गए.
झारखंड, भदैनी मिरर। झारखंड के जामताड़ा से बड़ी खबर सामने आ रही है. ट्रेन में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गए और दूसरी ट्रेन की चपेट में करीब 12 यात्री आ गए. सूचना मिलते ही मौके पर रेलवे और स्थानीय प्रशासन राहत कार्य में जुट गए है. घायलों को अस्पताल भेजा जा रहा है.
जानकारी के अनुसार जामताड़ा-करमाटांड के कलझरिया के पास ये हृदयविदारक घटना हुई है. अंग एक्सप्रेस में आग लगने की सूचना पर यात्री ट्रेन से कूद गये. इसी बीच सामने से आ रही झाझा-आसनसोल ट्रेन यात्रियों के ऊपर से गुजर गई. इस हादसे में मृतकों की सही जानकारी नहीं मिल पाई है. अंधेरा होने से राहत कार्य में भी दिक्कत हो रही है. वहीं, कुछ लोगों के घायल होने की भी खबर मिल रही है.