मडुवाडीह में उचक्कों ने महिला को बातों में उलाझकर उड़ाए 5 लाख के गहने, 10 दिनों पहले बेटे-बहु के घर आई थी वाराणसी

मडुवाडीह के शिवदासपुर की रहने वाली एक महिला के कुछ उचक्कों ने पांच लाख के गहने पर हाथ साफ कर दिए. पीड़ित महिला की शिकायत पर मडुवाडीह पुलिस ने 2 अज्ञात आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है

मडुवाडीह में उचक्कों ने महिला को बातों में उलाझकर उड़ाए 5 लाख के गहने, 10 दिनों पहले बेटे-बहु के घर आई थी वाराणसी

वाराणसी, भदैनी मिरर। मडुवाडीह के शिवदासपुर की रहने वाली एक मिला के कुछ उचक्कों ने पांच लाख के गहने पर हाथ साफ कर दिए. पीड़ित महिला की शिकायत पर मडुवाडीह पुलिस ने 2 अज्ञात आरोपी युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आगे की जांच पड़ताल की जा रही है.


मिली जानकारी के अनुसार, पीड़िता गीता देवी (50) मूलरूप से भभुवा बिहार की रहने वाली है, जो सोनभद्र में ओवर मैन के पद पर तैनात पति अवधेश कुमार के साथ शिवदासपुर में रहने वाले बेटे और बहु के साथ समय बिताने के लिए लगभग 10 दिनों पूर्व वाराणसी आये थे. गीता देवी कॉलोनी के मोड़ पर स्थित शिव मंदिर पर प्रतिदिन सुबह पूजा करने जाती हैं. गुरुवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे जब वह मंदिर से पूजा करके लौट रही थी तभी 22-23 वर्ष उम्र के 2 युवक पास आये और पता पूछने के बहाने बातचीत शुरू की और बातों में उलझाकर अचानक कहा कि माई आप अपने गहने उतारकर इन्हें पर्स में रख लो, ऐसा कहते हुए महिला को अपनो बातों में उलझाकर 4 सोने के कंगन व 1 सोने की चेन कुल लगभग 5 लाख कीमत के सोने के गहने लेकर रफूचक्कर हो गए.



जब महिला को ठगे जाने का अहसास हुआ तो उसने मडुवाडीह पुलिस स्टेशन में शिकायत की. मौके पर लहरतारा चौकी इंचार्ज पवन यादव व मडुवाडीह थानेदार भरत उपाध्याय पहुंचे और महिला की शिकायत पर पुलिस ने 2 अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.