पारंपरिक एवं कलात्मक वस्त्रों के अद्वितीय संग्रह से किया जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास

स्नेहलता बताती हैं कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने ब्लॉक प्रिंटिंग की साड़ियां, ब्लाऊज़, कुर्ती, टॉप, प्लाजो कोटी, गाउन, मोबाइल बैग इत्यादि का निर्माण गांव की युवतियां एवं महिलाओं के साथ मिलकर उन्हें सिखाया और उन्ही से कराया।

पारंपरिक एवं कलात्मक वस्त्रों के अद्वितीय संग्रह से किया जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलंबी बनाने का प्रयास

 4 दिवसीय कला ग्रामालय प्रदर्शनी का हुआ आयोजन

वाराणसी/भदैनी मिरर। कोरोना काल के दौरान पूरा विश्व जहां एक जगह बंधकर रह गया था और लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हो गए थे। वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने समय व्यतीत करने के लिए कुछ न कुछ नए अविष्कार किये, अपने तरीके से इस खाली समय का इस्तेमाल किया। इन्हीं में से एक हैं टैक्सटाइल डिजाइनर स्नेहलता, जिन्होंने न सिर्फ इस खाली समय का उचित उपयोग कर पारंपरिक एवं कलात्मक वस्त्रों का अद्वितीय संग्रह बनाया बल्कि ग्रामीण और गरीब महिलाओं और युवतियों को भी स्वावलंबी बनाने का प्रयास किया। स्नेहलता ने इस वस्त्र संग्रह को नाम दिया कला ग्रामलाय।

स्नेहलता बताती हैं कि कोरोना काल के दौरान उन्होंने ब्लॉक प्रिंटिंग की साड़ियां, ब्लाऊज़, कुर्ती, टॉप, प्लाजो कोटी, गाउन, मोबाइल बैग इत्यादि का निर्माण गांव की युवतियां एवं महिलाओं के साथ मिलकर उन्हें सिखाया और उन्ही से कराया। इसमें डिजाइनिंग,कपड़ों का चुनाव, रंग संयोजन इत्यादि सभी कार्य स्नेहलता द्वारा ही किया गया।  

स्नेहलता बताती हैं कि कला ग्रामालय के जरिए उन्होंने  सरायमोहाना एवं तंडिया चकबिही की युवतियों को स्वावलंबी बनाने की एक छोटी सी कोशिश है जो की आप  निरंतर जारी रहेगा। इस कलात्मक वस्त्र प्रदर्शनी का उदघाटन गुरुवार को मशहूर फैशन डिजाइनर मंजुशा श्रीवास्तव एवं प्रोफ़ेसर डॉ नीता कुमार द्वारा किया गया। उन्होंने बताया कि यह प्रदर्शनी 7 फरवरी तक सुबह 11 से रात 8 बजे तक नगवां स्थित साउथ पॉइंट स्कूल में लगाई गई है। साथ ही उन्होंने सभी से इस प्रदर्शनी का अवलोकन करने की अपील भी की है। 

इस आयोजन में इनके सहभागी राहुल मिश्रा, सरिता लखोटिया, राजेश कुमार, सुरेश नायर, सुनील विश्वकर्मा, कृष्नमोहन, अमरेश, विशाल,  उत्तम ओझा, कविता त्रिपाठी, भारती मिश्रा, नीलम मिश्रा, माधुरी, दमदार बनारसी, कृष्णा यादव, आत्रई , समता, मानती शर्मा , एवं श्रद्धा, विशाखा, पूजा मिश्रा, रिया, देवेन्द्र दास एवं भगीरथ उपस्थित रहे।