#WorldCancerDay : फैशन में युवा अपना रहे धूम्रपान, अव्यवहारिक   बदलाव पर चिकित्सकों से ले सलाह...

#WorldCancerDay : फैशन में युवा अपना रहे धूम्रपान, अव्यवहारिक   बदलाव पर चिकित्सकों से ले सलाह...
#WorldCancerDay : फैशन में युवा अपना रहे धूम्रपान, अव्यवहारिक   बदलाव पर चिकित्सकों से ले सलाह...

वाराणसी,भदैनी मिरर । दारुण बीमारी के रुप से तेजी से पांव पसारता कैंसर आज न केवल चिकित्सकों के लिए चिंता का विषय है बल्कि आम जनता के लिए भी। आधुनिकता की ओर भागती दुनिया में युवा वर्ग तेजी से धूम्रपान को अपना रहा है, जबकि धूम्रपान के पैकेट पर कैंसर होने की चेतावनी लिखी होती है। देश में 'विश्व कैंसर दिवस' इसीलिए मनाया जाता है ताकि आमजन को जागरुक किया जा सके। उक्त बातें काशी हिंदू विश्वविद्यालय के सर्जिकल ओन्‍कोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉक्टर तरुण कुमार ने कही। उन्होंने कहा कैंसर का प्रमुख कारण तंबाकू ही है, बाकि कुछ बैक्टेरिया भी कैंसर का रुप लेते है।


 ड़ॉ. तरुण कुमार का कहना है कि कैंसर कई प्रकार के है, जैसे महिलाओं में स्तन और बच्चेदानी तो  वही पुरुषों में मुह और प्रॉस्टेड कैंसर सामान्य माना जाता है। चिकित्सक का कहना है कि जब भी शरीर में अव्यवहारिक परिवर्तन जैसे गांठ या किसी अन्य स्थान पर मांस बढ़ जाए तो तत्काल डॉक्टरों से सलाह लेनी चाहिए। एक आंकड़ा साझा करते हुए ड़ॉ तरुण ने बताया कि भारत में 16 महीने तक टीवी का इलाज किया जाता है। उसके 16 महीने बाद जब टीवी के दवा से कोई असर नहीं होता है तब मरीज कैंसर का इलाज कराता  है। उन्होंने बताया कि भारत में कैंसर का इलाज पूर्णता संभव है इसके लिए हमें बाहर के किसी हॉस्पिटल में जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने बताया कि जैसा इलाज न्यूयॉर्क में है, वैसा ही इलाज आपके बनारस और पूरे पूर्वांचल में संभव है।