BNS महिला महाविद्यालय में हुआ डांडिया का आयोजन, जमकर झूमी छात्राएं 

अखरी बाईपास (वाराणसी) पर स्थित बीएनएस इंग्लिश स्कूल में शनिवार को डांडिया नाइट का कार्यक्रम आयोजित हुआ. कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ.

BNS महिला महाविद्यालय में हुआ डांडिया का आयोजन, जमकर झूमी छात्राएं 

वाराणसी, भदैनी मिरर। बीएनएस महिला महाविद्यालय अखरी बाईपास में शनिवार को डांडिया का कार्यक्रम हुआ. इस दौरान महाविद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राएं अपने मां- बाप और रिश्तेदारों संग प्रतिभाग की. महाविद्यालय के इस प्रयास को सभी ने सराहा. 

डांडिया कार्यक्रम की शुरुआत माता सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण के साथ हुआ. जिसके बाद महाविद्यालय के निदेशक संदीप सिंह ने औपचारिक रुप से कार्यक्रम के शुरुआत की घोषणा की. जिसके बाद तमाम भजनों की मीठी मीठी धून पर छात्राओं ने अपने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों संग डांडिया खेली. छात्राओं डांडिया में अपने प्रतिभा को दिखाया.

निदेशक संदीप सिंह ने कहा कि तेजी से एडवांस होते जमाने में हमारी संस्कृति और बच्चों की कृति दोनों का समन्वय करवाना एक चुनौतीपूर्ण है. ऐसे कार्यक्रमों में दोनों का समन्वय होता है. विद्यालय या महाविद्यालय मात्र किताबी ज्ञान के लिए नहीं होना चाहिए वहां खेलकूद के अलावा अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होना चाहिए. उसी क्रम यह आयोजन महाविद्यालय की ओर से किया गया है.