वाराणसी: घूम-घूमकर मादक पदार्थ बेचने वाला आरोपी अरेस्ट, 40 लाख की हेरोइन बरामद 

घूम-घूमकर हेरोइन बेचने वाले एक आरोपी को चौक पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की वाराणसी और गाजीपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है.

वाराणसी: घूम-घूमकर मादक पदार्थ बेचने वाला आरोपी अरेस्ट, 40 लाख की हेरोइन बरामद 

वाराणसी, भदैनी मिरर। घूम-घूमकर हेरोइन बेचने वाले एक आरोपी को चौक पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की वाराणसी और गाजीपुर पुलिस ने अरेस्ट किया है. उसके पास से एक बंडल में 200 ग्राम हीरोइन बरामद किया है. आरोपी की गिरफ्तारी भिखाशाह (हड़हा सराय) चौक से हुई है.

घटना का खुलासा एसीपी दशाश्वमेध प्रज्ञा पाठक ने किया. बताया कि थाना चौक की पुलिस और एएनटीएफ की वाराणसी व गाजीपुर यूनिट के संयुक्त अभियान में अरमान नसीम निवासी नई सड़क थाना चेतगंज को अरेस्ट किया गया है. उसके पास से एक बंडल हेरोइन जिसका वजन 200 ग्राम है. जिसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए है. आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि वह घूम फिर कर हेरोइन बेचता है जो पैसा मिलता है उसी से अपना परिवार चलाता है.

गिरफ्तार करने वाली टीम में इंस्पेक्टर चौक विमल मिश्र, दरोगा प्रकाश सिंह चौहान, प्रशिक्षु दरोगा सौरभ शाही, एएनटीएफ टीम जनपद वाराणसी व गाजीपुर के दरोगा सुरेश गिरी, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार त्रिपाठी, हेड कांस्टेबल अभिषेक कुमार, हेड कांस्टेबल इन्द्रजीत कुमार, हेड कांस्टेबल आनंद कुमार तिवारी, हेड कांस्टेबल सचिन कुमार शामिल रहे.