पीएम ने सिगरा स्टेडियम से काशीवासियों को दी करोड़ों की सौगात, कहा- आज काशी विकास के पर्व क साक्षी बनत हव...
काशीवासियों को आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय समर्पित करने के बाद पीएम मोदी सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम से 6,700 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया
वाराणसी, भदैनी मिरर। काशीवासियों को आरजे शंकरा नेत्र चिकित्सालय समर्पित करने के बाद पीएम मोदी सिगरा स्पोर्ट्स स्टेडियम से 6,700 करोड़ की 23 परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया. इसके बाद हर-हर महादेव के जयघोष से जनसभा का संबोधित करते हुए पीएम ने कहा, एक बार फिर आज बनारस के घरे आवे क मौका मिलल हव आज चेतगंज में नक्कक्टैया का मेला भी हव... धनतेरस दीपावली और छठी मईया के त्योहार भी आवत हव ओसे पहले आज काशी के विकास के पर्व क साक्षी बनत हव. आप सब के बहुत बधाई.
पीएम ने कहा, काशी के लिए आज का दिन बहुत ही खास है. अभी मैं आंखो के नेत्र चिकित्सालय का लोकापर्ण करके आपके पास आया हूं, इसलिए आने में देर हो गई शंकरा नेत्र अस्पताल से बुजुर्गों और बच्चों को बहुत मदद मिलेगी.
उन्होंने कहा, बाबा के आशीर्वाद से यहां हजारों करोड़ों रुपए के लोकापर्ण का शिलान्यास हुआ. आज यूपी बिहार, पश्चिम बांगल, एमपी अलग-अलग जगह एयरपोर्ट का शुभारंभ हुआ है. पीएम ने कहा आज शिक्षा, कौशल विकास, पर्यटन, हर क्षेत्र के प्रोजेक्ट का लाभ बनारस को मिला है. ये हमारे नौजवानों के लिए रोजगार के अनेक अवसर भी लेकर आए है.
पीएम वे कहा, ईह जौन राजघाट क पुल हव न ओकेरे पास एक और भव्य पुल बने जात हव एकरे नीचे कई ठे ट्रेन चली और एकरे ऊपर सिक्स लेन के हाईवे भी चली एकर लाभ बनारस और चंदौली समते कई राज्य को मिली.
पीएम ने कहा, आपने मुझे जब लागतार तीसरी बार सेवा करने का आदेश दिया था तब मैने तीन गुना गति से काम करेन की बात कही थी. अभी सरकार को बने सवा सौ दिन भी नहीं हुए देश में सवा सौ करोडे रुपए से अधिक परियोजना पर हम काम शुरु कर चुके है.
पीएम ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कहा, 10 साल पहले सरकार के लाखों करोड़ों के घोटला की चर्चा होती थी आज सिर्फ सवा सौव दिन में ही 15 लाख करोड़ के काम होने की चर्चा घर-घर में हो रही. ये वही बदलाव है जो देश चाहता है, जनता का पैसा जनता पर खर्च हो, उनके विकास पर खर्च हो ये हमारी प्राथमिकता है.
पीएम ने कहा, बीते 10 सालों में हमने देश में इंफ्रास्ट्रक्चर निर्माण का एक बहुत बड़ा अभियान शुरु किया है और इंफ्रास्ट्रक्चर के इस अभियान के दो सबसे बड़े लक्ष्य हैं. पहला लक्ष्य- निवेश से नागरिकों की सुविधा बढ़ाने का है... दूसरा लक्ष्य- निवेश से नौजवानों को नौकरी देने का है.
पीएम ने आगे कहा, आज देशभर में आधुनिक हाइवे बन रहे हैं. नए-नए रूट्स पर रेलवे ट्रैक बिछाये जा रहे हैं. नए-नए एयरपोर्ट्स बन रहे हैं। ये सिर्फ ईंट-पत्थर और लोहे-सरिया का काम नहीं हो रहा है, बल्कि इससे लोगों की सुविधा बढ़ रही है। देश के युवाओं को नौकरियां भी मिल रही हैं.
प्रधानमंत्री ने कहा, आज बनारस आने वाले लोगों की संख्या तेजी से बढ़ी है. कोई घूमने के लिए आ रहा है, कोई व्यापार के लिए आ रहा है और इसमें फायदा आपका हो रहा है, इसलिए जब बाबतपुर एयरपोर्ट का और विस्तार होगा तो आपको और ज्यादा फायदा होगा. आज इस पर काम भी शुरू हो गया है.
पीएम ने कहा, काशी की पहचान अनंतकाल से धर्म और संस्कृति की राजधानी के रूप में रही है. अब काशी, यूपी के, पूर्वाचल के बड़े आरोग्य केंद्र, हेल्थकेयर हब के रूप में भी विख्यात हो रहा है. मोक्षदायिनी काशी अब नवजीवन-दायिनी भी बन रही है.
पीएम ने कहा, मैं बनारस का सांसद होने के नाते जब यहां की प्रगति देखता हूं तो संतोष होता है. काशी को शहरी विकास की मॉडर्न सिटी बनाने का सपना हम सबने साथ मिलकर देखा है.
उन्होंने आगे कहा, एक ऐसा शहर जहां विकास भी हो रहा है और विरासत भी संरक्षित हो रही है. आज काशी की पहचान... बाबा विश्वनाथ के भव्य और दिव्य धाम से होती है. आज काशी की पहचान... रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर से होती है. आज काशी की पहचान... रिंग रोड और इंफ्रास्ट्रक्चर्स प्रोजेक्ट्स से होती है. आज काशी में रोपवे जैसी आधुनिक सुविधा बन रही है.