व्यापारियों ने मंडी शुल्क के खिलाफ दिखाई ताकत, नोकझोक के बाद पुलिस को सौंपा ज्ञापन, सभा कर बनाई आगे की रणनीति...

Traders showed strength against mandi fee. Submitted a memorandum to the police after the fight. made further strategy after meeting. मंडी शुल्क के खिलाफ व्यापारियों ने ताकत दिखाई है। बाइक रैली लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय कार्यालय पहुंचना चाहते थे लेकिन पुलिस ने उन्हें रोक लिया।

व्यापारियों ने मंडी शुल्क के खिलाफ दिखाई ताकत, नोकझोक के बाद पुलिस को सौंपा ज्ञापन, सभा कर बनाई आगे की रणनीति...
मंडी शुल्क के खिलाफ बाइक रैली निकालते व्यापारीगण।

वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मंडियों पर लागू शुल्क के विरोध में वाराणसी के विभिन्न्न करीब एक दर्शन व्यापारी संगठन एकजुट आ गए है। वह शनिवार को मशाल जुलूस निकालने के बाद रविवार सुबह जैसे ही मैदागिन से सैकड़ों की संख्या में काली पट्टी बांधकर बाइक रैली से निकले तो प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए।

एलआईयू की सूचना के बाद एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह, इंस्पेक्टर भेलूपुर रमाकांत दूबे और चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड विनायक सिंह दल-बल के साथ गुरुधाम पर ही उन्हें रोक लिए। जिसके बाद व्यापारी प्रधानमंत्री संसदीय कार्यालय जाने पर अड़े रहे। जिसके बाद पुलिस और व्यापारियों के बीच जमकर नोकझोक और मानमनौवल के बाद व्यापारी अपना पत्रक एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह को देने पर माने। 

चुनाव में दिखायेंगे ताकत

 एसीपी भेलूपुर को ज्ञापन सौंपने के बाद व्यापारी वापस मच्छोदरी पहुंचे और सभा आयोजित की। सबसे पहले वाराणसी किराना व्यापार मंडल के अध्यक्ष मनोज पाण्डेय और महामंत्री अशोक कसेरा ने कहा कि हम सबको एकजुट होकर यह लड़ाई लड़नी होगी। हम सब मिलकर अपना विरोध प्रदर्शन आगे भी तब तक दर्ज करवाते रहेंगे जब तक मंडी शुल्क वापस नहीं हो जाता।
 यदि हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो यह तय मानिए की हम सब मिलकर चुनाव में अपना आक्रोश अपनी उंगली से दिखाएंगे। व्यापारी किसी भी हाल में अपना उत्पीड़न कराने का मार्ग नहीं खुलने देंगे। इस सभा में संजय जायसवाल, अनूप जायसवाल, मुरलीधर जायसवाल, सीता राम केशरी, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अशोक गुप्ता, सतेन्द्र अग्रवाल, कृष्णशरण अग्रवाल, भगवान दास, लल्ली चौधरी, अभिषेक अग्रहरि, नारायण केशरी सहित काफी संख्या में व्यापारी शामिल रहे।