टैंकर लेकर ऑक्सीजन एक्सप्रेस बोकारो रवाना, जल्द मिलेगी राहत...
वाराणसी,भदैनी मिरर। कोरोना के बढ़ते प्रकोप के बीच ऑक्सीजन के लिए मचे हाहाकार को दूर करने के लिए रेलवे द्वारा ग्रीन कॉरोडोर बनाया गया है। लखनऊ मंडल रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस तीन ऑक्सीजन टैंकर को लेकर गुरुवार को लखनऊ से वाराणसी पहुंची। यहा से वह बोकारो स्टील के लिए रवाना हो गई, जहा इसमें ऑक्सीजन भरा जाएगा।
देश में ऑक्सीजन के लिए मचे हाहाकार के बीच ऑक्सीजन रेल उम्मीद जगाई है। गुरुवार को तीन खाली टैंकर वाली ऑक्सीजन एक्सप्रेस वाराणसी पहुंची तो लोगों में एक उम्मीद जगी। उम्मीद है जल्द ही वहां से ऑक्सीजन की खेप आएगी। ऑक्सीजन की तेजी से आपूर्ति के लिए भारतीय रेल विशेष ऑक्सीजन एक्सप्रेस ट्रेन चला रही है।
वाराणसी स्टेशन पहुंचते ही मालगोदाम के पास रेलवे के सभी अधिकारियों ने तैयारियों की समीक्षा की, और ऑक्सीजन आते ही कैसे उसे उतरवाकर जिला प्रशासन को सुपुर्द करना है इस पर चर्चा की।