बदमाशों के गिरफ्तारी की मांग: विद्यापीठ के छात्रों ने किया प्रदर्शन, गोली मारने वाले छह दिन बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर...
वाराणसी, भदैनी मिरर। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष और अधिवक्ता राहुल राज पर जानलेवा हमले करने वाले बदमाशों की गिरफ्तारी न होने से नाराज विश्वविद्यालय के छात्रों ने सोमवार को गेट नंबर 3 से मलदहिया चौराहा तक न्याय यात्रा निकाली। इस दौरान छात्रों ने पुलिस को अल्टीमेटम दिया कि यदि आगामी 72 घंटे में हमला करने वाले बदमाश गिरफ्तार नहीं किए गए तो वह बड़े पैमाने पर आंदोलन शुरू करने के लिए बाध्य होंगे।
छात्रों में चेतावनी देते हुए कहा कि यदि हमारी मांगें पूरी नही हुई तो विद्यापीठ के छात्र सड़कों पर होंगे। इसकी पूरी जिम्मेदारी पुलिस और प्रशासन की होगी। अपराधी सरेराह गोली मार दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए है। राहुल राज के ऊपर जानलेवा हमले को काशी विद्यापीठ के छात्र किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे। आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में राहुल राज की ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो।
बता दें कि राहुल राज को बीते 13 जुलाई की देर रात घौसाबाद क्षेत्र में ऑटो सवार बदमाशों ने दौड़ा कर गोली मारी थी। जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल हुए राहुल ने एक घर में घुसकर अपनी जान बचाई थी। गोली राहुल राज की पीठ में लगी थी। तफ्तीश के क्रम में कैंट थाने की पुलिस और क्राइम ब्रांच ने संदिग्ध गतिविधियों वाले कई लोगों से पूछताछ की लेकिन वारदात की गुत्थी नहीं सुलझी। पुलिस का कहना है कि तफ्तीश जारी है और जल्द ही आरोपी गिरफ्त में होंगे।
यात्रा में अभिषेक गिरी, मुकेश गिरी, सचिन कुमार, अखिलेश, दयाशंकर यादव, राहुल निषाद आदि छात्र सम्मिलित रहे।