ओसामा शाहिद की पैंतरेबाजी काम न आई, NEET-UG में धांधली करने वाले गैंग पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, CP ने की कैंडिडेट्स से यह अपील ...

झांसी के लहर गिर्द सीपरी बाजार निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वादी मुकदमा की तहरीर के अनुसार उनका पुत्र उमेश अहिरवार वर्ष 2019 से कोटा, राजस्थान में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था।

ओसामा शाहिद की पैंतरेबाजी काम न आई, NEET-UG में धांधली करने वाले गैंग पर दर्ज हुआ एक और मुकदमा, CP ने की कैंडिडेट्स से यह अपील ...
जेल में दाखिल करते हुए आरोपियों की तस्वीर

वाराणसी, भदैनी मिरर। NEET-UG में धांधली करने वाले सॉल्वर गैंग के मुख्य सदस्य किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के अंतिम वर्ष के छात्र मऊ निवासी ओसामा शाहिद के जेल से बेल पर छूटने का प्रायस विफल हो गया है। सोमवार को वीरेंद्र कुमार की तहरीर पर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा एक और मुक़दमा गैंग के 8 सदस्यों के खिलाफ पंजीकृत किया गया है। न्यायालय में ताज़ा मामले में ओसामा शाहिद सहित 8 आरोपियों के न्यायिक रिमांड की मांग विवेचक दरोगा सूरज तिवारी  द्वारा की गई, कोर्ट ने नए मामलें में 14  दिन की रिमांड दे दी है।


15 लाख में तय किया था सौदा

झांसी के लहर गिर्द सीपरी बाजार निवासी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि वादी मुकदमा की तहरीर के अनुसार उनका पुत्र उमेश अहिरवार वर्ष 2019 से कोटा, राजस्थान में रहकर नीट परीक्षा की तैयारी कर रहा था। इस वर्ष 2021 की NEET परीक्षा का फार्म भरने के दौरान साइबर कैफे के संचालक के द्वारा उसकी मुलाकात हामिद रजा से हुई जो मेडिकल व इंजीनियरिंग कंसलटेंट कंपनी चलाता है। हामिद रजा ने उमेश अहिरवार से NEET परीक्षा सॉल्वर के माध्यम से पास कराने के लिए ₹ 15,00,000 में सौदा तय किया और उसकी फोटो और डाक्यूमेंट्स फॉर्म भरने के लिए ले लिए और बताया कि उसके साथी PK   उर्फ नीलेश, डॉक्टर ओसामा शाहिद, अफरोज, आशुतोष, विकास महतो, मृत्युंजय देवनाथ, दिव्य ज्योति आदि हैं। उन्ही के माध्यम से उसकी फोटो को MBBS स्टूडेंट ( सॉल्वर) के साथ मिक्स कर फॉर्म भराया है। इसके लिए एडवांस में ₹ 50,000 भी दिए। परीक्षार्थी उमेश अहिरवार ने जब यह बात अपने पिता बीरेंद्र कुमार को बताई तो उन्होंने इस गैंग से दूर रहने की बात समझाई। वीरेंद्र कुमार द्वारा अपने पुत्र के डॉक्यूमेंट हामिद रजा से मांगे तो उसने गाली गलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए पुलिस में शिकायत न करने की बात कही।

 PK के खिलाफ जारी है NBW

सॉल्वर गैंग से जुड़े कई आरोपियों की भले ही गिरफ्तारी हो गई हो, मगर इस गैंग का सरगना अभी भी फरार है। PK उर्फ नीलेश के खिलाफ कोर्ट ने पहले ही NBW जारी किया है। उसकी गिरफ्तारी कर गैंग का कमर तोड़ने के लिए कमिश्नरेट पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है। अभी हाल में ही इस सॉल्वर गैंग के संपर्क में आये 16 कैंडिडेट्स को नोटिस जारी कर बयान देने के लिए पुलिस ने बुलाया है । बता दें, सॉल्वर गैंग का जाल उत्तर प्रदेश, बिहार, कर्नाटक एवं त्रिपुरा तक फैला हुआ है ।

झांसे में न आये कैंडिडेट्स

सीपी ए. सतीश गणेश ने अपील करते हुए कहा कि ऐसे कैंडिडेट जो सॉल्वर गैंग के द्वारा पैसे के दम पर एडमिशन पाने की जुगत में हैं, सतर्क हो जाएं। आप सभी पुलिस के राडार पर हैं। किसी सॉल्वर गैंग के झांसे में न आएं, आप के खिलाफ भी कानूनी कार्यवाही की जा सकती है ।