आज से Varanasi Traffic Police भी पकड़ेगी चोरी के वाहन और चोर, CP ने तैयार किया खाका, जाने कौन सी तकनीक का हो रहा इस्तेमाल...
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश अपने पुलिस कमिश्नरेट को स्मार्ट बनाने का लगातार प्रयास कर रहे है। अब वाराणसी ट्रैफिक पुलिस केवल यातायात नियमों का ही पालन नही करवाएगी बल्कि चोरी गए वाहन और चोरों को भी पकड़ेगी। इसके लिए पूरा खाका तैयार कर लिया गया है।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात विकास कुमार ने बताया कि इंटेग्रेटेड ट्रैफिक मैनेजमेंट कमांड सेंटर पर नियुक्त प्रशिक्षित पुलिसकर्मियों द्वारा ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) तकनीक का उपयोग कर चोरी हुए संदिग्ध वाहनों का चिन्हीकरण किया जाएगा। इन वाहनों को प्रत्येक चौराहों पर ड्यूटी रत यातायात पुलिसकर्मियों द्वारा वायरलेस सिस्टम की मदद से पकड़ा जाएगा।
अपर पुलिस उपायुक्त यातायात ने बताया कि स्कॉर्पियन मैन आज से कर दिया गया है। इसके लिए डेटाबेस तैयार कर लिया गया है। पिछले 5 वर्षों के सभी चोरी हुए वाहनों की फीडिंग कर ली गई है। पुलिसिंग में इस तकनीक के उपयोग से पूर्व में चोरी हुए वाहनों की प्राप्ति एवं भविष्य में वाहन चोरी पर अंकुश लगाने में कामयाबी मिलेगी।