राष्ट्रीय युवा दिवस पर ABVP बीएचयू इकाई ने निकाला शोभायात्रा, स्वामी विवेकानंद को किया नमन...

ABVP BHU unit took out procession on National Youth Day, saluted Swami Vivekanandaराष्ट्रीय युवा दिवस पर ABVP बीएचयू इकाई ने निकाला शोभायात्रा, स्वामी विवेकानंद को किया नमन...

राष्ट्रीय युवा दिवस पर ABVP बीएचयू इकाई ने निकाला शोभायात्रा, स्वामी विवेकानंद को किया नमन...

भदैनी मीरर। स्वामी विवेकानंद जी की जयंती 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बीएचयू इकाई द्वारा तीन दिवसीय कर्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम के पहले दिन एग्रीकल्चर ग्राउंड से गाजे बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई। जो विभिन्न मार्गों से होते हुए लंका स्थित सिंहद्वार पर मदन मोहन मालवीय जी की प्रतिमा के समक्ष पहुंचकर समाप्त हुई। 

शोभायात्रा में इतिहास विभाग के सहायक प्रोफेसर डॉ. अशोक ने युवाओं से स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को पढ़ने एवं उससे प्रेरित हो कर राष्ट्र निर्माण में अपना योगदान देने हेतु प्रेरित किया।

 

इस दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद काशी प्रान्त के प्रांत संगठन मंत्री अभिलाष  ने कहा कि "स्वामी विवेकानंद जी ने राष्ट्र के पुनरुत्थान से राष्ट्र के निर्माण का मार्ग देश के युवाओं को दिखाया।स्वामी जी का कहना था कि व्यक्ति को प्रयास तब तक करते रहना चाहिए जब तक सफलता हाथ न लगे।युवाओं को भी इसे ही ध्येय बना कर भारत राष्ट्र के  पुनर्निर्माण में तब तक प्रयास करते रहना चाहिए जब तक सफलता हाथ न लगे।

वहीं अभाविप अध्यक्ष अभय प्रताप सिंह ने कहा कि  स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को सम्पूर्ण भारत युवा दिवस के रूप में मनाता है इसलिए मैं देश के सभी युवाओं को आज शुभकामनाएं प्रेक्षित करता हूँ।स्वामी जी ने अपनी आध्यात्मिक ज्ञान से देश के युवाओं को संदेश दिया कि भारत की संस्कृति के संवर्धन से ही भारत का पुनर्निर्माण होगा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद स्वामी जी का संदेश सभी युवाओं में पहुंचाने हेतु प्रतिवर्ष उनकी जयंती को धूमधाम से मनाती है।

इस दौरान विभाग संगठन मंत्री राहुल राणा, सौरभ राय, अधोक्षज पांडेय, अंकित सोमवंशी, पल्लव सुमन,आदित्य तिवारी, सत्यनारायण रघुवंशी, आकांशा चौबे, अपर्णा पांडेय, सम्यक जैन, श्रेयस सिंह, रतनपाल, अमर्त्य उपाध्याय, त्रिशला पाठक, अतुल झा, अंकित कुमार, प्रशांत राय, अतुल दूबे, आशीष सिंह, दिग्विजय, गजेंद्र, जितेंद्र यादव, मनमोहन, आलोक कुमार समेत सैंकड़ो की संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।