वाराणसी: चौक पुलिस ने तीन शातिर चोरों को लखनऊ से किया गिरफ्तार, आईफोन और ब्रेसलेट बरामद
थाना चौक पुलिस ने शनिवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक आईफोन और चांदी का ब्रेसलेट बरामद हुआ।
वाराणसी: थाना चौक पुलिस ने शनिवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से एक आईफोन और चांदी का ब्रेसलेट बरामद हुआ। ये आरोपी चोरी और शारीरिक उत्पीड़न की घटना में शामिल थे, जिसमें एक युवक से पहले दोस्ती की और बाद में उससे आईफोन और अन्य कीमती सामान लूट लिया था।
बीते 21 नवंबर को पीड़ित युवक ने थाना चौक में शिकायत दर्ज कराई कि एक दिन किसी "आयुष्मान" नामक लड़के का मैसेज मेरे मोबाइल पर आया और हमारी दोस्ती हो गई। 19 नवंबर 2024 को शाम 6 बजे उसने मुझे मिलने को कहा और 21 नवंबर 2024 को सुबह 6 बजे फिर से मैसेज किया।
उन्होंने बताया कि उसने गाड़ी लेकर जालपा देवी मंदिर के पास बुलाया और कहा कि हम घूमने जाएंगे। वह मुझे अपनी गाड़ी में लेकर बाबतपुर रोड की तरफ चला गया। जब हम वहां पहुंचे, तो देखा कि उसके साथ और भी लोग थे। फिर जैसे ही हम लहुराबीर पहुंचे, दो और लोग गाड़ी में बैठ गए। इन सभी ने मुझे गाड़ी में घुमाया, मुझसे मारपीट की, बदतमीजी की और मेरा वीडियो भी बनाया। इसके बाद उन्होंने मेरा आईफोन 14 Pro चांदी का ब्रेसलेट और अंगूठी चुरा ली। इसके बाद मुझे धमकी दी कि अगर मैं उन्हें 20,000 रुपये नहीं दूंगा, तो वे सामान वापस नहीं करेंगे। इसके बाद उन्होंने मुझे भोजूवीर के पास उतार दिया।
पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में आदर्श सिंह (20) निवासी पुरानी बस्ती, वन्स रस्तोगी (18) गाजीपुर और साहिल (18) गाजीपुर शामिल हैं। इनकी गिरफ्तारी लखनऊ के सर्वोदय नगर से की गई।
पुलिस ने आरोपियों के पास से एक आईफोन और चांदी का ब्रेसलेट बरामद किया। इन तीनों अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल किया और बताया कि उन्होंने पीड़ित से दोस्ती करने के बाद उसे लूट लिया था।
आरोपियों पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके खिलाफ थाना चौक में मामला पंजीकृत किया गया था।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस की टीम में प्रभारी निरीक्षक विमल कुमार मिश्रा, सब इंस्पेक्टर प्रकाश सिंह चौहान, सब इंस्पेक्टर मनीष सिंह, कांस्टेबल भोलू खरवार और कांस्टेबल दिलीप कुमार सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।