सुबह-सुबह CP संग पुलिसकर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, कार्यस्थलों पर सफाई रखने पर विशेष जोर...

सुबह-सुबह CP संग पुलिसकर्मियों ने चलाया स्वच्छता अभियान, कार्यस्थलों पर सफाई रखने पर विशेष जोर...

वाराणसी,भदैनी मिरर। स्वच्छता अभियान के तहत रविवार को पुलिस कमिश्नर (सीपी) संग सभी कर्मचारियों ने थाना, चौकी व पुलिस लाइन परिसरों में स्वच्छता बनाए रखने के लिए श्रमदान किया। पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश संग एडिशनल सीपी, डीसीपी संग पुलिस लाइन के कर्मचारी व पुलिसकर्मियों ने श्रमदान कर सफाई पर जोर दिया गया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने पर्यावरण संरक्षण पर भी काफी जोर दिया कहा कि जितने भी पेड़-पौधे है उसका विशेष ध्यान रखा जाए। 

"डेंगू एवं अन्य गंदगी से फैलने वाली बीमारियों से बचाव के लिए सफाई अभियान चलाया गया। पुलिस लाइन  के आवासों में कर्मचारी और उनके परिवार होते है, उनकी सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति भी हमारी जिम्मेदारी है।"- ए. सतीश गणेश, पुलिस कमिश्नर वाराणसी

इस दौरान पुलिस कमिश्नर ने अधिकारियों संग ट्रैक शूट में पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने तत्काल गंदगियों को साफ करने की बात कही। जैसे ही उनकी नजर शहर भर से सीज करके रखे गए ऑटो पर पड़ी, वह एक सप्ताह में उसका निस्तारण करने का निर्देश दिया। सीपी ने कमिश्नरेट के सभी पुलिस चौकी और थानों के प्रभारियों से कहा है कि कार्यस्थल के साफ-सफाई का विशेष जोर दिया जाए। साफ-सफाई से मानसिक रुप से खुशी मिलती है।