देव दीपावली पर लागू है रुट डायवर्जन : पढ़ लें ध्यान से इन रास्ते पर जाने से बचें, बनाये गए है 20 पार्किंग स्थल...

Route diversion is applicable on Dev Deepawali, avoid going on these paths. 20 parking lots have been made. देव दीपावली पर लागू है रुट डायवर्जन। इन रास्ते पर जाने से बचें, बनाये गए है 20 पार्किंग स्थल।

देव दीपावली पर लागू है रुट डायवर्जन : पढ़ लें ध्यान से इन रास्ते पर जाने से बचें, बनाये गए है 20 पार्किंग स्थल...

वाराणसी, भदैनी मिरर। आज कार्तिक पूर्णिमा स्नान के साथ ही शाम ढलते ही देवताओं की दीपावली मानने को देश-विदेश से मेहमान घाटों पर जुट जाएंगे। इसके अलावा पूरी काशी घाट पर एक दीपक जलाने को उमड़ पड़ेगी। देव दीपावली को भव्य मनाने के लिये जिला प्रशासन ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। घाटों पर उमड़ने वाले भीड़ की वजह से शहर की यातायात व्यवस्था ध्वस्त न हो इसके पूरे इंतजाम कर लिए है। एडिशनल सीपी सुभाष चंद्र दुबे ने इसके लिए यातायात पुलिस को निर्देश दे दिए है। 

उधर, एडीसीपी ट्रैफिक दिनेश पूरी ने कहा कि पर्याप्त मात्रा में ट्रैफिक के जवानों को तैनात किया गया है। उन्हें निर्देशित किया गया है कि किसी भी हाल में बड़े वाहन के साथ-साथ छोटे वाहनों को घाटों तक ना जाने दें। नहीं अभी निर्देशित किया गया है की यातायात व सुरक्षा व्यवस्था की आड़ में किसी भी श्रद्धालुओं के साथ दुर्व्यवहार ना हो।

यह नया रुट डायवर्जन है लागू

  1. भदऊ चुंगी से भैसासुर घाट की तरफ किसी बड़े वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहन को रेलवे कालोनी के मैदान में पार्क कराया जायेगा।
  2. कज्जाकपुरा तिराहे से किसी भी प्रकार के बड़े वाहन को राजघाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को चौकाघाट/आशापुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  3. गोलगड्डा से भदऊ चुंगी की तरफ किसी भी वाहन को नहीं जाने दिया जाएगा इन वाहनों को पीलीकोठी की तरफ मोड़ दिया जायेगा जो नेशनल इण्टर कालेज पीली कोठी में पार्क करेंगे।
  4. मैदागिन चौराहे से किसी भी प्रकार के वाहन को थाना चौक होते हुये गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को टाउनहॉल मछोदरी पार्किंग में पार्क करवाया जाएगा।
  5. बेनिया से किसी भी प्रकार के वाहन को रामापुरा की तरफ नहीं जाने दिया जाएगा इन वाहनों को पियरी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  6. गोदौलिया चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को मैदागिन व दशाश्वमेघ घाट की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को रामापुरा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  7. रामापुरा से गोदौलिया की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नहीं जाने दिया जोयगा इन वाहनों को बेनिया/लक्सा की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  8. भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को रेवड़ी तालाब के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  9. लंका बैंक आफ बड़ौदा तिराहा से अस्सी के तरफ कोई वाहन नही जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को रवीन्द्रपुरी के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  10. सोनारपुरा की तरफ से किसी भी प्रकार के वाहन को गोदौलिया की तरफ नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को भेलूपुर की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  11. ब्राडवे होटल तिराहा से किसी भी वाहन को अग्रवाल तिराहा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को विजया तिराहा के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  12. भेलूपुर चौराहा से किसी भी प्रकार के वाहन को सोनारपुरा के तरफ नहीं जाने दिया जायेगा, इन वाहनों को रेवड़ी तालाब के तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।
  13. लकड़मण्डी तिराहे से भदऊ चुंगी की तरफ किसी भी बड़े वाहन को नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को संस्कृत यूनिवर्सिटी की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा जो लकड़मण्डी और अमर उजाला के बीच में पार्क करेंगे।
  14. चौकाघाट चौराहा से भदऊ चुंगी की तरफ बड़े वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा। इन वाहनों को ताड़ीखाना रोड/अन्धापुल की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा।

इन स्थानों पर बना है पार्किंग स्थल

देव दीपावली पर घाटों के करीब किसी भी प्रकार के वाहन को ले जाना पूर्णतः प्रतिबंधित है। इसके लिए यातायात विभाग द्वारा 20 वाहन स्टैंड बनाये गए है। जिला प्रशासन द्वारा अस्थाई वाहन स्टैंड इन स्थानों पर बनाये गए है-

  • बसंता डिग्री कालेज रोड राजघाट
  • रेलवे कालोनी का मैदान राजघाट पुलसे दाहिने
  • राजघाट से पहले पानी की टंकी के पास पाकिंग
  • रेलवे कालोनी पार्किंग भदऊ चुंगी
  • नेशनल इण्टर कालेज पीलीकोठी में पार्किंग
  • मछोदरी पार्क
  • टाउन हाल मैदागिन
  • क्वीन्स कालेज का मैदान लहुराबीर
  • बेनिया बाग पार्क
  • सनातन धर्म इण्टर कालेज नई सड़क
  • मजदा सिनेमा पार्किंग लक्सा
  • गोदौलिय पार्किंग
  • बंगाली इण्टर कालेज बंगाली टोला
  • अस्सीघाट पार्किंग
  • कीनाराम आश्रम से लेकर रविन्द्रपुरी रोड पर पार्किंग
  • जजेज गेस्ट हाउस के बगल में खाली मैदान सामने घाट
  • कचहरी के पीछे जेपी मेहता रोड
  • कैण्ट स्टेशन रेलवे के सामने
  • सीटी स्टेशन के सामने
  • सम्पूर्णानन्द संस्कृत विश्वविद्यालय के पीछे वीसी आवास के सामने