दो वर्ष पूरे होने पर दस दरोगाओं के तबादले, चर्चित दरोगा को संवेदनशील चौकी का प्रभार...

दो वर्ष पूरे होने पर दस दरोगाओं के तबादले, चर्चित दरोगा को संवेदनशील चौकी का प्रभार...

वाराणसी, भदैनी मिरर। थाने पर दो वर्ष से ज्यादा समय तक तैनात रहने वाले उप-निरीक्षकों का तबादला डीसीपी काशी जोन अमित कुमार ने कर दिया है। थाना आदमपुर, कोतवाली, दशाश्वमेघ, भेलूपुर, रामनगर, और लंका से दरोगाओं के तबादले हुए है। शनिवार को हुए तबादले में चर्चित दरोगा प्रकाश सिंह का भी नाम है। प्रकाश सिंह चौकी दुर्गाकुंड पर सबसे लंबे समय तक प्रभारी रहे। उन्होंने चौकी इंचार्ज रहते हुए न केवल लॉकडाउन में उपकार के कार्य किए बल्कि आरोग्य सेतु एप को अलग ही अंदाज में लोगों को डाउनलोड करवाया। उनके इन अंदाज से खुश होकर भारत सरकार के कई मंत्रियों ने ट्वीट भी किया। साथ ही नेपाली प्रकरण से लेकर क्षेत्र की कई घटनाओं के खुलासे में उनकी अहम भूमिका रही, जिहाज़ा पूर्व के दो तेज-तर्रार पुलिस कप्तान प्रभाकर चौधरी और अमित पाठक ने रिवार्ड तो दिया ही, साथ ही वर्तमान पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश भी सम्मानित कर चुके है। आगामी श्रावण और बकरीद त्यौहार के मद्देनजर संवेदनशील पुलिस चौकी मदनपुरा का चार्ज अब प्रकाश सिंह को दिया गया है। वही सुंदरपुर चौकी पर तैनात सूरज कुमार तिवारी महमूरगंज चौकी प्रभारी बनाएं गए है।


तबादले की सूची में थाना आदमपुर पर तैनात शिव सहाय सरोज को चौकी प्रभारी लाट भैरव थाना आदमपुर, थाना कोतवाली पर तैनात विनय कुमार तिवारी को चौकी प्रभारी सुंदरपुर, चौकी प्रभारी दशाश्वमेघ रामरतन पांडेय को भेलूपुर, चौकी पर प्रभारी मदनपुरा रहे शमशाद खान को चौकी प्रभारी मच्छोदरी, दिलेश कुमार सरोज को थाना दशाश्वमेघ से चौकी प्रभारी दशाश्वमेघ, आशीष मिश्रा चौकी प्रभारी सुजाबाद को चौकी प्रभारी दुर्गाकुंड, कृष्ण मोहन पासवान को लंका से चौकी प्रभारी ब्रम्हनाल, सत्येंद्र प्रताप सिंह को लंका से चौकी प्रभारी सुजाबाद बनाया गया है।