घर से बिना बताए गायब स्वर्ण व्यापारी को अस्सी पुलिस ने जौनपुर से खोज निकाला, परिजनों ने दी थी चौकाने वाली सूचना...
वाराणसी, भदैनी मिरर। परिजनों ने भेलूपुर पुलिस को ऐसी सूचना दी कि चौकी प्रभारी दीपक कुमार से लेकर एसीपी भेलूपुर चक्रपाणि त्रिपाठी तक हलकान हो गए। आनन-फानन में अस्सी चौकी इंचार्ज को स्वर्ण व्यापारी को खोजने में लगा दिया गया। नतीजतन चौबीस घंटे के भीतर पुलिस ने व्यापारी को जौनपुर के शाहगंज से सकुशल बरामद कर परिजनों को सुपर्द कर दिया। सकुशल बरामदगी से जहा पुलिस ने राहत की सांस ली वही परिजनों के चेहरे पर भी खुशी है।
घर से बिना बताए निकल गए थे व्यापारी
बकौल चौकी प्रभारी अस्सी दीपक के मुताबिक सोनारपुरा निवासी स्वर्ण व्यापारी रंजन अग्रवाल के पुत्र ऋत्विक अग्रवाल ने 9 जुलाई को सूचना दी कि उनके पिता जी कही गुम हो गए है। इसकी सूचना मिलते ही भेलूपुर पुलिस के होश फाख्ता हो गए। चूंकि व्यापारी की दुकान चौक में होने से पुलिस तत्काल सर्विलांस और सीसीटीवी फुटेज का सहारा ली। सीसीटीवी फुटेज में पुलिस को दिखा की वह अपने स्कूटी से निकले है, पुलिस ने तलाश शुरु की इसी बीच सूचना मिली की उनके स्कूटी का कागज पिंडरा में मिला है। पुलिस का शक गहराता चला गया, और खोजबीन तेज कर दी। पुलिस ने चौबीस घण्टे के भीतर जौनपुर के शाहगंज से बरामद कर लिया।
कोई खोजे न इसलिए फेक दिया था स्कूटी का कागज
स्वर्ण व्यापारी रंजन अग्रवाल ने पुलिस को बताया कि हम कुछ दिन एकांत में रहना चाहते थे, इसलिए स्कूटी का कागज हमने फेंक दिया। कोई हमसे संपर्क न कर पाए इसलिए मैंने अपने मोबाइल फोन भी जौनपुर आने के बाद बन्द कर दिए। स्वर्ण व्यापारी के सकुशल बरामद की सूचना मिलते ही महकमें से लेकर परिजनों ने राहत की सांस ली।