BALLIA: आठ ब्लाकों में भाजपा,छह पर सपा के प्रमुख हुए काबिज, आलोक सिंह से पराजित हुई भाजपा प्रत्याशी
(शीतल निर्भीक ब्यूरो)
बलिया।उत्तर- प्रदेश के बलिया की इस बागी धरती पर जनपद में ब्लाक मुख्यालयों पर शनिवार को गहमागहमी के बीच ब्लाक प्रमुख का चुनाव संपन्न हुआ। 17 विकास खंडों में आठ स्थानों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ जबकि नौ ब्लाकों में मतदान के बाद परिणाम घोषित किए गए। सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक मतदान होने के बाद ब्लाक मुख्यालय पर ही मतगणना का कार्य शुरू हुआ। आधे घंटा बाद से परिणाम सामने आने लगे। आठ ब्लाकों में भाजपा समर्थित उम्मीदवारों को सफलता मिली, वहीं छह में सपा समर्थित उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है। रसड़ा में बसपा समर्थित उम्मीदवार की जीत हुई तो सीयर और बांसडीह में निर्दल उम्मीदवारों ने बाजी मार ली।
पूर्वांचल में बलिया पंचायत चुनावों के दौरान काफी चर्चा में रहा है। एक ओर उम्मीदवारों की रातें बीडीसी को जुटाने में बीत रही हैंं तो दूसरी ओर पैसे बांटने का आरोप भी जिले में लग चुका है। अपने पाले के बीडीसी प्रत्याशियों की रखवाली भी अंतिम समय तक सियासी दलों के लिए चुनौती बनी रही।
चुनाव का तीन बजे के बाद आने लगा परिणाम
नगरा ब्लाक प्रमुख पद के लिए हुए चुनाव की मतगणना में भाजपा समर्थित प्रत्याशी अंजू पासवान 104 मतों से जीत हासिल कीं। सोहांव में भाग्यमनी देवी 36 वोट उमेश प्रताप सिंह 21और उषा सिंह 25 वोट पाए भाग्यमनी देवी विजई घोषित हुई। बेलहरी विकासखंड के ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में सपा प्रत्याशी शशांक शेखर तिवारी विजयी घोषित किए गए। 12 वोट से निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह सीयर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीते। बीजेपी समर्थित उम्मीदवार अर्चना सिंह को मेरे 52 वोट और निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह को 64 वोट। रसड़ा ब्लाक प्रमुख पद के चुनाव में शनिवार को बसपा समर्थित प्रत्याशी प्रभाकर राम 37 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए। प्रभाकर राम को 67 मत मिले जबकि उनके प्रतिदंदी सपा समर्थित सूरज सोनकर को 30 मतों से संतोष करना पड़ा जबकि 3 मत अवैध पाये गए। इस प्रकार प्रभाकर राम ने रसड़ा ब्लाक प्रमुख की कुर्सी पर काबिज हो गए। वर्ष 2015 में भी बसपा समर्थित प्रत्याशी देवकी सिंह ने निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुई थीं। सीयर ब्लॉक पर 12 वोट से निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह सीयर ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीत गए। बीजेपी समर्थित उम्मीदवार अर्चना सिंह को महज 52 वोट मिले और निर्दल प्रत्याशी आलोक सिंह को 64 वोट मिले।
मनियर ब्लाक प्रमुख पद का चुनाव सकुशल संपन्न हो गया। ब्लाक प्रमुख पद के लिए दो उम्मीदवार आमने-सामने थे जिसमें एक भाजपा समर्थित उम्मीदवार सपना देवी पत्नी गोपाल सोनी एवं दूसरा शिवमुनी देवी पत्नी बलेश्वर यादव। कुल 69 क्षेत्र पंचायत सदस्य थे जिसमें 68 क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपना मत का प्रयोग किया। दो मत अवैध एवं 66मत वैध मिला। सपना देवी 37 मत प्राप्त की वहीं शिव मुनी देवी को 29 मत मिला।
सुबह दस बजे मतदान से पूर्व रेवती ब्लाक पर एसडीएम बांसडीह दुष्यंत कुमार और सीओ सिकन्दरपुर अशोक कुमार मिश्र तथा अन्य पुलिस कर्मी तैनात नजर आए। इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी चक्रमण कर सुरक्षा का जायजा लेते रहे। वहीं दूसरीओर मतदान से पूर्व रेवती ब्लाक के बैरियर पर एसएचओ यादवेंद्र पांडेय व एसआई वी पी पांडेय तथा अन्य पुलिस कर्मी नजर आए। नगरा ब्लाक मुख्यालय के गेट पर मतदाता बीडीसी सदस्यों को तहसीलदार रसडा प्रभात कुमार सिंह ने चेक किया, इसके बाद ही सभी को आगे जाने दिया गया। वहीं बांसडीह क्षेत्रपंचायत प्रमुख के मतदान के दौरान सुबह 11.40 बजे तक ग्यारह मतदाताओं ने अपना मत डाला। 81 मतदाताओं में मतदान के डेढ़ घंटे में पच्चीस प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान कर लिया था। धीमी गति के बाद भी मतदाताओं की लाईन लगी रही। प्रशासनिक व्यवस्था चुस्त दुरुस्त होने के साथ ही सप्तर्षि चौराहे से बडे़ वाहनों का आवागमन रोक कर दुसरे रास्ते से भेजा जा रहा था। दवा की दुकानों को छोड़ ब्लाक परिसर के आसपास सभी दुकानें सुरक्षा कारणों से बंद रहीं।
मतदान स्थल के बाहर विधायक व एसडीएम में नोंकझोंक
सीयर ब्लाक में प्रमुख चुनाव के दौरान शनिवार को मतदान स्थल के बाहर सड़क पार बैठने को लेकर विधायक और एसडीएम में नोंकझोंक हो गई। नेताओं व प्रशासन के बीच तनाव की स्थिति बन गई। विधायक धनंजय कन्नौजिया समर्थकों के साथ ब्लाक गेट के सामने सड़क पार किनारे बैठे थे। इस बीच सीओ शिव नारायण के साथ एसडीएम सर्वेश यादव मौके पर पहुंचे। विधायक के बैठने को लेकर आपत्ति जताई। जिस पर नेताओं ने नारागी व्यक्त की। विधायक ने स्वयं मतदान स्थल से 100 मीटर बाहर होने का दावा करते हुए एसडीएम की आपत्ति को गलत करार दिया। इसे लेकर एसडीएम और सीओ ने कई बार विधायक को टोका। अंततः विधायक ने इस पर सीधे डीएम से वार्ता करने को कहा। इसके बाद अधिकारी पीछे हट गए।
इससे पूर्व जनपद के कुल आठ ब्लाकों में निर्विरोध निर्वाचित हुए उम्मीदवारों को शुक्रवार को ही जिलाधिकारी अदितिसिंह ने जीत का प्रमाण पत्र दिया। बैरिया में मधु सिंह,बेरूआरबारी में भाेला सिंह, दुबहड़ में रीता सिंह, गड़वार में अतुल प्रताप सिंह, मुरलीछपरा में कन्हैया सिंह, पंदह ब्लाक में राघवेंद्र प्रताप यादव, चिलकहर में आदित्य गर्ग, सिकंदरपुर के नवानगर ब्लाक में केशव चौधरी को निर्विरोध निर्वाचन का प्रमाण पत्र दिया गया।
डीएम ने कहा कि सभी लोग सच्ची निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। सकारात्मक सोच के साथ क्षेत्र पंचायत के गांवों का विकास करेंगे। उधर निर्विरोध निर्वाचन वाले ब्लाकों में जश्न का माहौल था। ब्लाक प्रमुख बनने वाले उम्मीदवारों के परिजनों से आसपास के समर्थक मिल रहे थे। अबीर-गुलाल लगाकर आपस में खुशियां साझा कर रहे थे।
निर्विरोध निर्वाचित
ब्लाक विजेता दल
बैरिया मधु सिंह भाजपा
बेरूआरबारी चन्द्रभूषण सिंह भोला भाजपा
दुबहर रीता सिंह सपा
गड़वार अतुल प्रताप सिंह भाजपा
मुरलीछपरा कन्हैया सिंह भाजपा
पंदह राघवेंद्र यदुवंशी सपा
चिलकहर आदित्य गर्ग सपा
नवानगर केशव चौधरी भाजपा
मतदान के बाद निर्वाचित
ब्लाक विजेता दल
सीयर आलोक सिंह निर्दल
सोहांव भाग्यमनी देवी सपा
नगरा अंजू पासवान भाजपा
रसड़ा प्रभाकर राम बसपा
बेलहरी शशांक शेखर तिवारी सपा
हनुमानगंज उषा देवी भाजपा
मनियर सपना सोनी भाजपा
बांसडीह सुशीला देवी निर्दल
रेवती वीरबहादुर राजभर सपा-भासपा