लोकसभा चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने लिए '8 वचन', कहा- यूपी में 79 सीटें जीत रही है इंडी गंठबंधन
लोकसभा चुनाव के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 8 वचन लिए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ प्रेस कॅाफ्रेंस के बाद सपा नेता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने तस्वीरों के साथ 8 वचनों का भी जिक्र किया है. आइए जानते है अखिलेश यादव के 8 वचन क्या-क्या है.
UP Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने 8 वचन लिए हैं. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के साथ प्रेस कॅाफ्रेंस के बाद सपा नेता ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने तस्वीरों के साथ 8 वचनों का भी जिक्र किया है. आइए जानते है अखिलेश यादव के 8 वचन क्या-क्या है.
उन्होंने लिखा रोटी, कपड़ा और मकान पर सबसे पहले संविधान आज लखनऊ में कांग्रेस व सपा के राष्ट्रीय अध्यक्षों की उपस्थिति में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता में:
संविधान, आरक्षण, लोकतंत्र बचाने; अमीर ग़रीब का अंतर मिटाने; सबके हक़ की रक्षा करने के लिए इंडिया गठबंधन की सरकार लाने का संकल्प दोहराया गया, और महंगाई, बेरोज़गारी और चुनावी चंदे लेकर बेतहाशा भ्रष्टाचार बढ़ानेवाली; चुनावी धांधली के रिकार्ड बनानेवाली; महिला अत्याचार पर चुप्पी साधनेवाली; कंपनी से पैसा लेकर बिना जाँच पड़ताल के जानलेवा वैक्सीन लगवाने वाली, PDA पर अत्याचार करनेवाली शोषणकारी भाजपा को हटाने का वचन दोहराया गया.
भाजपा पर बोला हमला
बता दें कि, इससे पहले प्रेस वार्ता में अखिलेश ने कहा कि जन समर्थन INDIA गठबंधन के लिए जनता में दिखाई दे रहा है, आने वाले समय में 140 करोड़ की जनता उनको 140 सीटों पर समेट देगी. उन्होंने कहा कि चौथे चरण का चुनाव खत्म हो गया है, भारतीय जनता पार्टी का झूठ जितना पहाड़ चढ़ना था चढ़ चुका, अब उतरना शुरू हो गया है. 4 जून मीडिया की आज़ादी का भी दिन होगा. उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन उत्तर प्रदेश में 79 सीटें जीत रहा है औऱ क्यूटो में लड़ाई में है.