विश्वनाथ कॉरिडोर की चिदंबरम ने की सराहना, पेगासस मामलें में सियासत गरमायी कहा टेलीफोन-मोबाइल की लगातार हो रही जासूसी...

Chidambaram praised Vishwanath Corridor. Politics heated up in Pegasus case, said the continuous spying of telephone-mobiles. पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कीर्ति चिदंबरम रविवार को वाराणसी दौरे पर पहुंचे।

विश्वनाथ कॉरिडोर की चिदंबरम ने की सराहना, पेगासस मामलें में सियासत गरमायी कहा टेलीफोन-मोबाइल की लगातार हो रही जासूसी...

वाराणसी,भदैनी मिरर। देश के पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के पुत्र कीर्ति चिदंबरम रविवार को वाराणसी पहुंचे। वह श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन कर कॉरिडोर की भव्यता की जमकर प्रशंसा की। कहा, भव्य धाम देखकर मुझे अच्छा लगा। धाम का विजुअल फ्रंट पसंद आया। काशी पहुंचे तमिलनाडु की शिवगंगा सीट से सांसद कार्ति चिदंबरम काशी कोतवाल बाबा कालभैरव का भी दर्शन करने पहुंचे और विधिवत पूजन किया। फिर सुबह ए बनारस का दीदार करने गंगा तट पर पहुंचे और मां गंगा को नमन किया।

मलइयो देखकर रोक नहीं पाए

श्री काशी विश्वनाथ और काल भैरव के दर्शन-पूजन के बाद कार्ति जब चौक क्षेत्र में पहुंचे तो बनारसी मलइयो देख कर खुद को रोक नहीं पाए और इसका स्वाद चखा। फिर वो बनारस हिंदू विश्वविद्यालय परिसर गए और  शहीद दिवस पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

पेगासस मामलें पर गरमायी सियासत

अमेरिकी समाचार पत्र के पेगासस मामले के ताजा खुलासे के बाद एक बार फिर से सियासत तेज हो गई है। कीर्ति चिदंबरम ने भी इसे लेकर बीजेपी पर निशाना साधा। कार्ति ने कहा कि 24×7 टेलीफोन, मोबाइल, कैमरा से जासूसी की जा रही। सुरक्षा के नाम पर आम आदमी की प्राइवेसी भंग करना कानूनन अपराध है।कीर्ति ने कहा कि लोगों के फोन टैप करना, आम आदमी और विपक्षी नेताओं की जासूसी करना सरकार के तानाशाही रवैया को दर्शाता है। कहा कि हम इसके विरोध में जनता के साथ खड़े हैं। कीर्ति ने कहा कि यूपी चुनाव में कांग्रेस की 40 फीसद सीट महिलाओं को देना कारगर व निर्णायक साबित हो सकती है।