चंद घंटों में PM होंगे शहर में, अभेद्य सुरक्षा घेरे में रहेंगे मोदी, 6 तस्वीरों में देखें सभास्थल की तैयारी ...
काशी के सांसद और देश के प्रधानमंत्री दीपावली से पहले डेढ़ घंटे के लिए चंद घंटों बाद वाराणसी में होंगे। वह 28 परियोजनाओं का लोकार्पण कर वाराणसी सहित पूर्वांचल की जनता के विकास में गति देंगे। शहर पूरी तरह उनके स्वागत को तैयार है, सुरक्षा व्यवस्था तो ऐसी है कि परिंदा भी पर न मार सके।
वाराणसी,भदैनी मिरर। दीपावली से पहले 28 परियोजनाओं की सौगात देने कुछ ही घंटों पर पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र में होंगे। अपने सांसद के स्वागत को काशी पूरी तरह तैयार है, सभी चौराहों से लेकर सभास्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। चारों तरह केसरिया रंग ही नजर आ रहा है। सभास्थल मेहंदीगंज (मिर्जामुराद) में भव्य पंडाल बनाया गया है वही रिंग रोड और हाईवे को दुल्हन की तरह सजाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। एसपीजी ने पंडाल के आस पास की सुरक्षा की पूरी व्यवस्था संभाल ली है।
अपने डेढ़ घंटे के वाराणसी दौरे में पीएम मोदी पांच हजार 190 करोड़ की 28 विकास परियोजनाएं जनता को समर्पित करेंगे। इस दौरान देश की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने के लिए 65 हजार करोड़ रुपये की प्रधानमंत्री आत्मनिर्भर स्वस्थ भारत योजना का भी शुभारंभ करेंगे। पीएम मोदी सिद्धार्थनगर से हेलीकॉप्टर से सीधे वाराणसी के मेहंदीगंज स्थित जनसभा स्थल पर पहुंचेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब एक बजे वाराणसी पहुंचेंगे और जनसभा स्थल से ही ढाई बजे बाबतपुर एयरपोर्ट से दिल्ली रवाना हो जाएंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेंगे। एसपीजी ने पीएम की सुरक्षा को देखते हुए बाबतपुर एयरपोर्ट से मिर्जामुराद स्थित मेहंदीगंज जनसभा स्थल और जनसभा स्थल से हेलीपैड तक सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। वहीं एडीजी ने ब्रीफिंग में अभेद्य सुरक्षा के बाबत पुलिस अधिकारियों और जवानों को टिप्स दिए। प्रधानमंत्री की सुरक्षा में एनएसजी व एटीएस के कमांडो के साथ ही केंद्रीय खुफिया इकाइयों के अधिकारी तैनात रहेंगे। परिंदा भी पर न मार सके ऐसा इंतजाम किया गया है।