UP कांग्रेस अध्यक्ष ने PM के स्वच्छांजलि कार्यकम पर साधा निशाना, बोले अभी भी प्रदेश में पड़ा है गंदगी का अंबार...
उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक अक्टूबर को देश भर के चलाए जा रहे पीएम मोदी के आव्हान पर "स्वच्छांजलि" अभियान पर निशाना साधा.
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने एक अक्टूबर को देश भर के चलाए जा रहे पीएम मोदी के आव्हान पर "स्वच्छांजलि" अभियान पर निशाना साधा. अजय राय ने कहा की हमने कभी स्वच्छांजलि नहीं सुना था, यह हर रोज शब्दकोश से एक - एक नया शब्द खोजकर लाते है, ताकि जनता को गुमराह किया जा सके.
अजय राय ने कहा की हमने स्वच्छता अभियान सुना, स्वच्छता पखवाड़ा सुना. पीछे नौ सालों से वाराणसी के सांसद और देश के पीएम है. सवाल किया की अभी भी स्वच्छता चल ही रहा है? मतलब साफ है वाराणसी से लेकर पूरे प्रदेश में गंदगी के अंबार लगे हुए है. पहले मोदी जी अपना हृदय/मन साफ करें तब गांधी जी के प्रति श्रद्धांजलि होगी, स्वच्छांजलि होगी. क्योंकि एक तरह गांधी जी को नमन करते हो, दूसरी ओर गांधी जी के बनाएं हुए संस्थान 'सर्व सेवा संघ ' को तोड़ते हो. यह स्वच्छांजलि नहीं है, यह आपके मन में दुर्भावना है.
..का रजा का हाल हव होगा
अजय राय ने कहा की अब बनारस में "का रजा का हाल हव" होगा, "केम छो मजा मा" नहीं होगा. अजय राय ने लोकसभा चुनाव में वाराणसी सीट से प्रत्याशी के सवाल पर कहा की यह पार्टी तय करेगी. मैने 2014, 2019 दबा कर लड़ा, आगे भी यदि पार्टी देगी तो दबाकर लड़ा जाएगा.