बाइक सवार दो बदमाशों ने महिला से छीना पैसों से भरा बैग, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई घटना, जांच में जुटे अफसर...
पुलिस के रात्रि गश्त और ऑपरेशन दृष्टि "सीसीटीवी कमरे" के बाबजूद हौसला बुलंद बदमाशों ने महिला से पैसे से भरा बैग छीन लिया.
वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस के रात्रि गश्त और ऑपरेशन दृष्टि को चुनौती देते हुए लाल अपाचे बाइक सवार दो हौसला बुलंद बदमाशों ने टोटो सवार महिला से रविवार सुबह छह बजे पैसों से भरा बैग छीनकर भाग निकले. बैग के छिनने-झपटने में महिला टोटो से गिर पड़ी और उसे चोट आ गई. अलसुबह घटना से पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया और महिला की तहरीर पर मुकदमा कायम किया गया.
शिवगंगा से आ रही थी घर
ब्रम्हानंद निवासी प्रीति सिंह ने बताया की वह दिल्ली से अपने बेटे गौरांश का एडमिशन कराने गई थी. वह शिवगंगा ट्रेन से रविवार सुबह बनारस स्टेशन पर उतरी और वहां से टोटो से अपने घर ब्रम्हानंद जैसे ही पहुंची थी की 100 मीटर पहले लाल अपाचे बाइक से मुंह खोले दो युवक पहुंचे और महिला से बैग लेकर भाग निकले. पीड़िता प्रीति सिंह ने बताया की उनके बेटे का 28 सितंबर को रिजल्ट आया था, 29 सितंबर को काउंसलिंग के लिए परिचितों से पैसे मांग कर ₹ 1 लाख 42 हजार कैश लेकर दिल्ली गई थी. कॉलेज ने कैश लेने से मना कर दिया, वह पैसे लेकर दिल्ली से वापस घर पहुंच रही थी की घर से पहले ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया.
पुलिस इकबाल को खुली चुनौती
बदमाशों ने जहां घटना को अंजाम दिया उस क्षेत्र में पग- पग पर कैमरे है. पॉर्श इलाका होने के साथ ही कई नामी कोचिंग भी है. स्थानीय जनता की माने तो रात्रि गश्त फैंटम कायदे से क्षेत्र में गश्त नही करती. पूरे घटना की जानकारी होते ही मौके पर पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन, ज्वाइंट सीपी डॉ. , एडीसीपी चंद्रकांत मीणा, एसीपी भेलूपुर प्रवीण सिंह सहित सर्किल के तीनों थानों की फोर्स पहुंची. मौके से पुलिस ने कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
जल्द करेंगे खुलासा
पुलिस कमिश्नर मुथा अशोक जैन ने घटनास्थल पर ही पुलिस महकमें के अफसरों संग वार्ता कर कहा की टीम वर्क करें और घटना का खुलासा करें. क्राइम ब्रांच की टीम से पुलिस कमिश्नर ने बदमाशों के एंट्री और एग्जिट का लोकेशन मांगा. उन्होंने कहा की किसी भी दशा में आरोपियों की गिरफ्तारी और शत प्रतिशत बरामदगी की जाए.