गुजरात के बिल्डर पर हमला करने वाला शूटर पंकज कुमार को STF ने पकड़ा...
इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि बीते 28 जनवरी को जामनगर के प्रसिद्ध बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पेडड़िया के ऊपर कुख्यात माफिया जयेश मूलजी भाई पटेल द्वारा अपने गैंग के शातिर शूटरों से जानलेवा हमला करवाया गया था। इस सम्बंध में गुजरात पुलिस थाना सिटी ए डिविजन जामनगर (गुजरात) में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उक्त घटना का वांछित शातिर शूटर पंकज कुमार कई दिनो से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जामनगर (गुजरात) पुलिस द्वारा एस0टी0एफ0 से सम्पर्क किया गया।
वाराणसी/भदैनी मिरर। स्पेशल टास्क फोर्स उ0प्र0 को गुजरात के बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पर जानलेवा हमला करने वाले कुख्यात माफिया जयेश मूलजी भाई पटेल गैंग के अन्तर्राज्यीय शातिर शूटर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की। इस संदर्भ में पुलिस ने बताया कि बीते 28 जनवरी को जामनगर के प्रसिद्ध बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पेडड़िया के ऊपर कुख्यात माफिया जयेश मूलजी भाई पटेल द्वारा अपने गैंग के शातिर शूटरों से जानलेवा हमला करवाया गया था। इस सम्बंध में गुजरात पुलिस थाना सिटी ए डिविजन जामनगर (गुजरात) में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। उक्त घटना का वांछित शातिर शूटर पंकज कुमार कई दिनो से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए जामनगर (गुजरात) पुलिस द्वारा एस0टी0एफ0 से सम्पर्क किया गया।
मामले के संबंध में उच्चाधिकारीगण द्वारा अभिसूचना संकलन एवं आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये।जिसके क्रम में एस0टी0एफ0 फील्ड इकाई वाराणसी द्वारा अभिसूचना संकलन की कार्यवाही प्रारम्भ की गयी। इसके दौरान सोमवार को एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि उक्त घटना का वांछित अभियुक्त पंकज कुमार थाना कैण्ट क्षेत्रान्तर्गत सेण्टमेरी स्कूल रोड कैण्टोमेण्ट क्षेत्र में मौजूद है, जो ट्रेन पकड़ने के लिये कैण्ट रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाला है। सूचना मिलने पर तत्काल निरीक्षक अमित श्रीवास्तव के नेतृत्व में एस0टी0एफ0 व जामनगर पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर पंकज कुमार को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार अभियुक्त पंकज कुमार ने पूछताछ में बताया कि जयेश मूलजी भाई पटेल जामनगर का कुख्यात माफिया है, जिसके ऊपर हत्या, रंगदारी आदि के लगभग 50 से भी अधिक अपराधिक मुकदमें दर्ज हैं, जो अपना गैंग विदेश में बैठकर चलाता है। इसके द्वारा बडे़ व्यापारियों से रंगदारी मांगी जाती है और रंगदारी न देने पर अपने शूटरों के द्वारा उनपर हत्या के लिये हमला कराया जाता है। इसके गैंग में मुम्बई, हरियाणा, उत्तर प्रदेश व बिहार के कई शार्प शूटर मौजूद हैं, जिनसे यह हमला कराता है। बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पेडडिया की हत्या के लिये इसने दो करोड़ रूपये की सुपारी स्थानीय कुख्यात अपराधी भरत उर्फ कच्चो करमसी भाई चोपड़ा व भीमसी उर्फ भीमो गोवा भाई करमो को दिया था। इन दोनों ने इस घटना को अंजाम देने के लिये जनपद आजमगढ़ के शातिर शूटर पंकज कुमार व मनिराम को सुपारी दिया गया था। इसके लिये भीमसी ने मनिराम के खाते में पैसा ट्रान्सफर किया गया था।
अक्टूबर 2020 में पंकज व मनिराम जामनगर गये थे जहाॅं भीमसी ने इन्हें होटल प्रिन्स रेजीडेन्सी में रूकवाया था, परन्तु उस समय किन्हीं कारणों से घटना कारित नही कर पाये। बाद में 28 जनवरी को जामनगर के थाना सिटी ए डिविजन क्षेत्रान्तर्गत बिल्डर टीना उर्फ जयसुख देवराज भाई पेडड़िया पर हत्या करने के लिये जानलेवा हमला किया गया, परन्तु गोली लगने के बाद भी बिल्डर बच गया। जामनगर पुलिस द्वारा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट, वाराणसी के न्यायालय में अभियुक्त को प्रस्तुत कर ट्रांजिट रिमाण्ड की कार्यवाही की जा रही है।