सपा प्रतिनिधिमंडल ने की SSP से मुलाकात, छात्र नेता की हिस्ट्रीशीट खुलने पर जांच की मांग...

सपा प्रतिनिधिमंडल ने की SSP से मुलाकात, छात्र नेता की हिस्ट्रीशीट खुलने पर जांच की मांग...

वाराणसी,भदैनी मिरर। काशी विद्यापीठ की राजनीति में शक्रिय रहने वाले सपा छात्रनेता राहुल सोनकर की हिस्ट्रीशीट खुलने के विरोध में सोमवार को समाजवादी पार्टी के शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी के साथ सैंकड़ों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता सोमवार को एसएसपी अमित पाठक से मुलाक़ात की। समाजवादी पार्टी के नेताओं ने एसएसपी को पत्रक सौंपकर एक बार फिर इस मामले की जांच करवाने की मांग की है। 

प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों ने बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने हम सभी विधान परिषद सदस्य एवं विधान मंडल सदस्य को पूरे प्रकरण की जांच कर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक वाराणसी से मिलकर न्याय दिलाने के लिए भेजा है। महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के छात्रनेता राहुल सोनकर पिछले 5 वर्षों से छात्र चुनाव में सक्रिय हैं और महामंत्री का चुनाव भी लड़े थे। छात्रसंघ चुनाव के वक्त इन पर दो-चार मुकदमें दर्ज हुए लेकिन इसमें कोई गैंगेस्टर या आपराधिक मुकदमें नहीं थें। इसके बाद भी थाना लालपुर-पाण्डेयपुर में इन पर हिस्ट्रीशीट खोली गई है। सत्ता के दबाव में राहुल पर गलत मुकदमें लादकर कैंपस के अंदर एंट्री ना दिये जाने का कार्य किया जा रहा है। राहुल सोनकर पर जो भी मुकदमें दर्ज है वह छात्र राजनीत से जुड़ा है। 


प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि इस संबंध में हमलोगों ने एसएसपी वाराणसी से मुलाकात कर मांग की है कि राहुल सोनकर पर लगा हिस्ट्रीशीट तत्काल हटाया जाए। इन्होंने बताया कि एसएसपी द्वारा हमें आश्वासन दिया गया है कि इस मामले की जल्द से जल्द जांच कराकर निवारण किया जाएगा किसी के साथ अन्याय नही होगा।
  

प्रतिनिधिमंडल में यह रहे मौजूद

प्रतिनिधिमंडल सदस्यों में वीरेंद्र यादव विधायक गाजीपुर, आशुतोष सिन्हा एसएलसी, लालबिहारी यादव एमएलसी, अविनाश कुशवाहा पूर्व विधायक सोनभद्र, जिलाध्यक्ष वाराणसी सुजीत यादव लक्कड़ और विष्णु शर्मा के साथ में पूर्व विधायक हाजी अब्दुल समद अंसारी, डॉ. उमाशंकर यादव, वरिष्ठ नेता राधा कृष्ण उर्फ संजय यादव, जिला प्रवक्ता संतोष यादव बबलू एडवोकेट, महानगर महासचिव जितेंद्र यादव, राम सिंह यादव, डॉ. संजय सोनकर, पूर्व जिला उपाध्यक्ष मनीष सिंह, जिला सचिव विवेक यादव, सुनील सोनकर, रमेश वर्मा,ओमप्रकाश पटेल,भीष्म नारायण यादव, महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप यादव, अनुराग यादव निशु, संदीप शर्मा, सनी सोनकर, शुभम यादव लवकुश यादव आदि लोग उपस्थित थे।