BJP कार्यकर्ताओं ने बुलानाला स्थित श्री नरवाबीर बाबा मन्दिर के आसपास चलाया स्वच्छता अभियान, जनता को किया जागरूक...

भारतीय जनता पार्टी (BJP) वाराणसी महानगर के मध्यमेश्वर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बुलानला क्षेत्र स्थित श्री नरवाबीर बाबा मन्दिर के सामने और आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्र की सफाई

BJP कार्यकर्ताओं ने बुलानाला स्थित श्री नरवाबीर बाबा मन्दिर के आसपास चलाया स्वच्छता अभियान, जनता को किया जागरूक...

वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ाते हुए शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) वाराणसी महानगर के मध्यमेश्वर मण्डल के कार्यकर्ताओं ने बुलानला क्षेत्र स्थित श्री नरवाबीर बाबा मन्दिर के सामने और आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर क्षेत्र की सफाई की.

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिवांशु यादव ने बताया कि आसपास दवा, साड़ी जैसे अन्य उत्पादों की थोक मंडियां होने के कारण जनता मंदिर के सामने अघोषित कूड़ाखाना बना दिया था. नगर निगम के स्थानीय सुपरवाइजर के सहयोग से मलबा और अपशिष्ट हटवाया गया. उसी स्थल पर जनजागरण के लिए संगठन एवं स्थानीय कारोबारियों के सहयोग से भाजपा वाराणसी महानगर मध्यमेश्वर मण्डल के अन्तर्गत स्वच्छता अभियान चलाकर मध्यमेश्वर मण्डल के वार्ड संयोजक संतोष यादव, मंगल जायसवाल, राजेश अहीर, पारसनाथ यादव 'पप्पू ', अशोक यादव ' डुल्ली', दिनेश यादव 'पप्पू', बच्चन यादव, प्रशांत यादव ' पिंटू ', साहिल यादव, विकास अग्रवाल, कृष्णा यादव समेत स्थानीय कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में लोगों से अनुरोध किया गया कि किसी भी सार्वजनिक स्थल पर शौच करने या गंदगी फेकने से बचे. जिससे प्रधानमंत्री के प्रयासों को सफल बनाया जा सकता है और बीमारी फैलने से रोका जा सकता है.