स्मृति इरानी से लेकर अनुराग ठाकुर तक, मोदी 3.0 के नए कैबिनेट ने इन मंत्रियों का कटा पत्ता!

मोदी के साथ 65 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. लेकिन पिछली सरकार में मंत्री रहे कई नेताओं को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकती है. आइए जानते वो नाम कौन-कौन से है जिन्हें इस बार पीएम के मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली है.

स्मृति इरानी से लेकर अनुराग ठाकुर तक, मोदी 3.0 के नए कैबिनेट ने इन मंत्रियों का कटा पत्ता!

नरेंद्र मोदी आज तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले हैं. वह जवाहर लाल नेहरू के बाद दूसरे नेता हैं, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. जिस तरह से नरेंद्र मोदी की चर्चा हो रही है, उसी तरह उनकी नई कैबिनेट को लेकर भी चर्चाओं का बाजार गरम है. हर तरफ लोग यही बात कर रहे हैं कि इस बार किन चेहरों को मोदी 3.0 सरकार में शामिल किया जाएगा तो किसका पत्ता कटेगा. मिली जानकारी के अनुसार, मोदी के साथ 65 नेता मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. लेकिन पिछली सरकार में मंत्री रहे कई नेताओं को नई कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकती है. आइए जानते वो नाम कौन-कौन से है जिन्हें इस बार पीएम के मंत्रीमंडल में जगह नहीं मिली है.

बता दें कि, पिछली सरकार में स्मृति ईरानी, राजीव चंद्रशेखर, अनुराग ठाकुर को अहम मंत्रालयों का जिम्मा दिया गया था. लेकिन अब ये साफ हो गया है कि फिलहाल इन नेताओं को कैबिनेट में शामिल नहीं किया जाएगा. जानिए मोदी 2.0 के कौन कौन से वे मंत्री हैं, जिनको मोदी 3.0 में कुर्सी नहीं मिल रही है.  

मौजूदा और पूर्व मंत्री जिन्हें जगह नहीं मिली (कैबिनेट) 

नारायण राणे लोक सभा विजयी
अनुराग ठाकुर लोक सभा विजयी 
पुरुषोत्तम रूपाला लोक सभा विजयी
अर्जुन मुंडा लोक सभा पराजित 
स्मृति ईरानी लोक सभा पराजित
आर के सिंह लोक सभा पराजित
महेंद्र नाथ पांडेय लोक सभा पराजित

राज्य मंत्री 
 

अश्विनी कुमार चौबे लोक सभा नहीं लड़ा 
वी के सिंह लोक सभा नहीं लड़ा 
साध्वी निरंजन ज्योति लोक सभा पराजित
संजीव बालियान लोक सभा पराजित
राजीव चंद्रशेखर पराजित
दर्शना जरदोश टिकट नहीं मिला
वी मुरलीधरन पराजित 
मीनाक्षी लेखी टिकट नहीं मिला