प्रवीण तोगड़िया बोले- जनसंख्या कानून नहीं बना तो 50 साल बाद सुरक्षित नहीं रहेगा राम मंदिर, जाने और क्या कहा...
प्रखर हिंदूवादी नेता और अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया रविवार को वाराणसी पहुंचे.
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रखर हिंदूवादी नेता और अंतराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया रविवार को वाराणसी पहुंचे. इस दौरान उनके समर्थकों ने खोजवा स्थित राम जानकी मंदिर में उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान जमकर जय श्री राम के नारे लगे. प्रवीण तोगड़िया ने कहा की वह सुरक्षित हिंदू, सम्मानयुक्त हिंदु, समृद्ध भारत का लक्ष्य लेकर यात्रा पर निकले है. उन्होंने इस दौरान बढ़ती जनसंख्या को लेकर चिंता जाहिर की.
50 साल बाद राम मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहेगा
प्रवीण तोगड़िया ने कहा की हिंदू समाज को जागृत होकर जनसंख्या असंतुलन रोकने और जनसंख्या नियंत्रण कानून बनाने के लिए आगे नहीं आए तो भविष्य में इसका परिणाम घातक होगा. उन्होंने कहा की बहुत परिश्रम के बाद अयोध्या में राम मंदिर बन रहा है. अगर जनसंख्या नियंत्रण कानून नहीं बना तो 50 साल बाद राम मंदिर भी सुरक्षित नहीं रहेगा. उन्होंने कहा की ज्ञानवापी मंदिर था यह सिद्ध ही गया है. ज्ञानवापी में बाबा विराजमान है और वहां शिवलिंग की पूजा न हो यह पापा है. हम चाहते है की बाबा का नियमित पूजन-अर्चन शुरू हो.
प्राचीन मंदिर हटाना गलत
प्रवीण तोगड़िया ने कहा की वाराणसी के प्राचीन ढूंढी राज गणेश के हटाने की बात कही जा रही है. यह प्राचीन मंदिर है और मूर्ति भी प्राचीन है और स्थान भी पवित्र है. ऐसे में प्राचीन मंदिर को हटाकर यात्री सुविधा देना पाप है. केंद्र की मोदी और राज्य की योगी सरकार हिंदुओं का सम्मान करती है, मुझे विश्वास है वह मंदिर नहीं हटवाएंगे.
किसी के बयानबाजी से आस्था आहत नहीं होती
रामचरित मानस से लेकर सनातन परंपरा पर हो रही अनर्गल बयानबाजी पर प्रवीण तोगड़िया ने कहा की करोड़ों हिंदुओं के दिल में श्रद्धा है. किसी एक के बयानबाजी से वह न तो कम होता है और न ही आस्था हटती है. जो लोग बोल रहे है उनके चर्चा कर उनकी मार्केटिंग न करें. जब मुगलों के समय हिंदुओं की आस्था नहीं डिगी तो अब क्या होगा. गलत बयानबाजी करने वालों को भूल जाए.