सिगरा पुलिस ने तीन वाहन चोरों को किया गिरफ्तार, CCTV फुटेज में चोरी की घटना हुई थी कैद...
सिगरा पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की बाइक और मोबाइल बरामद किया है.
वाराणसी, भदैनी मिरर। सिगरा पुलिस ने तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार कर इनके पास से चोरी की मोटर साइकल, चोरी की मोबाइल और घटना में प्रयुक्त वाहन बरामद किए है. इन चोरों को सिगरा पुलिस ने डीआरएम ऑफिस तिराहे से गिरफ्तार किया है. घटना का अनावरण डीसीपी काशी जोन आर.एस. गौतम ने अपने कार्यालय में प्रेसवार्ता कर किया. पुलिस टीम को डीसीपी ने सम्मानित भी किया है.
सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई थी घटना
डीसीपी ने बताया की सिगरा थाने में अन्नपूर्णा नगर निवासी मनीष उपाध्याय ने प्राथमिकी दर्ज करवाई थी. वह 13 जनवरी की रात में अपने फ्लैट के बाहर अपनी बाइक खड़ी कर चले गए जब अगले दिन सुबह आए तो बाइक गायब थी. लेकिन पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई थी. तीन चोर बाइक और बगल में खड़ी चार पहिया वाहन से चोरी करते मोबाइल फोन दिख गए. पुलिस ने साक्ष्य संकलन कर नगवां लंका निवासी मोनू उर्फ सूरज गौंड, शिवम कुमार पांडेय और गौतम पांडेय को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक सिगरा राजू सिंह, चौकी प्रभारी काशी विद्यापीठ अमीर बहादुर सिंह, दरोगा मोहम्मद आरिफ खान, कांस्टेबल मृत्युंजय और अनूप कुशवाहा शामिल रहे.