#VNS : लॉकडाउन में स्कूली बैग में रखकर बेच रहा था शराब, दुर्गाकुंड पुलिस ने पकड़ा...
वाराणसी, भदैनी मिरर। प्रदेश में दो दिन सप्ताहांत बंदी के आदेश के बाद कुछ लोग अब आपदा को अवसर में बदलने की कोशिश कर रहे है। अंगूर की बेटी (शराब) के शौकीन लोग या तो अपना स्टॉक रख ले रहे है या फिर उसकी भी कालाबाजारी शुरु हो गई है। रविवार की देर रात पुलिस ने एक युवक को स्कूली बैग से शराब और बिक्री के रुपये बरामद किए।
मिली जानकारी के मुताबिक रात्रि करीब साढ़े आठ बजे दुर्गाकुंड चौकी प्रभारी प्रकाश सिंह अपने हमराही हेड कांस्टेबल रामनारायण सिंह के साथ मौजूद थे कि मुखबिर से सूचना मिली की एक युवक जवाहर नगर एक्सटेंशन कॉलोनी के रूंगटा चौराहे पर दारु बेच रहा है।
चौकी इंचार्ज जब मौके पर पहुंचे तो युवक भागने लगा। जब पुलिस ने पकड़कर पुछताछ शुरु की तो युवक ने अपना नाम अरविंद कुमार सोनकर निवासी शिवपुरवा सिगरा बताया। पुलिस को युवक के बैग से 10 बोतल अंग्रेजी शराब रॉयल स्टैग और बिक्री के 2100 रुपये मिला। पुलिस युवक की गाड़ी टीवीएस मोपेड को सीज करने के साथ ही युवक के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई कर रही है।