पुलिस मुठभेड़ में 3 डकैत गिरफ्तार: रोहनियां में की थी बुजुर्ग दम्पत्ति के घर डकैती, लखनऊ पुलिस ने दबोचा, वाराणसी की एक टीम लखनऊ रवाना

पुलिस मुठभेड़ में 3 डकैत गिरफ्तार: रोहनियां में की थी बुजुर्ग दम्पत्ति के घर डकैती, लखनऊ पुलिस ने दबोचा, वाराणसी की एक टीम लखनऊ रवाना

वाराणसी/लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस की चिनहट के मल्हार में डकैती डालने गए डकैतों से मुठभेड़ हो गया। दोनों तरह से चली गोली में 3 डकैत गिरफ्तार हुए जबकि एक सिपाही घायल हुआ। इस दौरान डकैतों के समूह में आधा दर्जन लोग बताये गए है जो फिलहाल फरार है। एसीपी विभूतिखण्ड अनूप सिंह के मुताबिक कई जनपदों में यह गिरोह लूट और डकैती की घटना को अंजाम दे चुके है। यह एक यह एक अंतर्राष्ट्रीय गिरोह जो कि अवैध रूप से भारत में प्रवेश कर विभिन्न राज्यों एवं जनपदों में डकैती एवं चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं। इसके अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है।

बरामद कागजातों से लखनऊ पुलिस ने किया संपर्क

मुठभेड़ में बांग्लादेश के रहने वाले शेख रूबेल उर्फ रवीउल, आलम उर्फ अलअमीन और रवीउल से जब लखनऊ पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि लखनऊ के अलावा मध्यप्रदेश और अन्य कई जगहों पर उनके विरुद्ध मुकदमें पंजीकृत है। उनके पास से रोहनियां के चन्द्रिका बिहार में बुजुर्ग दम्पत्ति का आधार कार्ड व अन्य घटना से सम्बन्धित वस्तुएं बरामद हुई तो लखनऊ पुलिस ने वाराणसी पुलिस से संपर्क किया है।  एसपी ग्रामीण अमित कुमार वर्मा ने बताया कि इसके अलावा माह नवम्बर 2020 में रोहनियां के ग्राम लठियां में हुई डकैती भी इसी गिरोह ने की है। रिमांड की कार्यवाही और पूछताछ के लिए वाराणसी पुलिस की एक टीम लखनऊ रवाना की गई है।

संबंधित खबर- बंधक बनाकर रिटायर्ड प्रोफेसर के घर उत्पात, समेट ले गए आभूषण और नकदी 

ऐसे देते थे घटना को अंजाम

पकड़े गए 3 डकैतों ने पुलिस को बताया कि वह अर्धरात्रि में घर की बाउंड्रीवाल पार कर घर की खिड़िकियों का ग्रिल उखाड़कर घर के अन्दर प्रवेश करते थे। घर के सदस्यों को असलहों के बल पर बन्धक बनाकर घर का सामान लूट कर फरार हो जाते थे। वह एक घटना के बाद उस शहर को छोड़कर दूसरे शहर में अपने शिकार की तलाश में निकल जाते थे। पकड़े गए डकैतों ने लखनऊ पुलिस को बताया कि वह कोशिश करते थे कि उनके गिरोह का कोई भी सदस्य कैमरे में कैद न हो। घटना से पहले वह बकायदा रेकी करते थे।