कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुआ 4 के खिलाफ मुकदमा, महिला ने पति और ससुर पर लगाए गंभीर आरोप...
महिला ने अपने पति ससुर देवर और सास पर गंभीर आरोप लगाए हैं. पीड़ित महिला का आरोप है कि उसके ससुर दूसरे मर्द के साथ सोने के लिए दबाव डालता था.
वाराणसी,भदैनी मिरर। रामनगर थाने में कोर्ट के आदेश पर पत्नी ने अपने पति, ससुर, देवर और सास पर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत करवाया है। कोर्ट के आदेश पर दर्ज मुकदमें की विवेचना पुलिस कर रही है। घटना को लेकर आई.पी.सी की धारा 156 (3) के अंतर्गत न्यायालय द्वारा 17 नवंबर 2021 को आदेश पारित करते हुए प्रार्थना पत्र को परिवाद के रूप में दर्ज किया गया जो कि न्याय संगत नही था। इसके उपरांत वाराणासी कोर्ट के युवा अधिवक्ता संकल्प गुप्ता, शिवेंद्र मणि त्रिपाठी और अमित सिंह ने आदेश के बाबत निगरानी दाखिल की। जिसको विशेष न्यायाधीश द्वारा 4 अप्रैल 2022 को आदेश जारी करते हुए आपराधिक याचिका को मानते हुए निचिली अदालत के आदेश का अपास्त करते हुए सास अंजुला देवी, ससुर विष्णु विश्वकर्मा, पति प्रदीप विश्वकर्मा, देवर संदीप विश्वकर्मा के खिलाफ़ रामनगर थाना ने मुकदमा दर्ज किया।
पत्नी ने कोर्ट को बताया की उसके पति पुत्र संतान उत्पत्ति के योग्य नहीं थे जिसके कारण उसके ससुर वारिस के लिए किसी अन्य पुरुष के साथ सोने के लिए मजबूर करते थे। इसके लिए पति पीड़िता संग मारपीट और मानसिक रूप से प्रताड़ित करता है जिसमें देवर और सास बीच सहयोग करती है। पीड़ित महिला का आरोप है की इस कलह से आजिज आकर जब महिला अपने मायके चली गई तो उसके पति ने कमरे में ताला बंद कर दिया और उसके जेवर चुरा लिए।