गैंगरेप पीड़िता ने दी आत्मदाह की धमकी, बोली बाहुबली विधायक विजय मिश्र के आदमी दे रहे धमकी, 10 माह पहले दर्ज हुआ था मुकदमा
वाराणसी, भदैनी मिरर। भदोही जिले के बाहुबली विधायक विजय मिश्र पर गैंगरेप के मामले में एफआईआर दर्ज कराने वाली गायिका ने शुक्रवार को एक वीडियो जारी करते हुए विधायक पर एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इसके साथ ही उसने कहा कि विधायक के गुर्गे लगातार उसे और उसके परिजनों का मानसिक उत्पीड़न कर रहे हैं। यही नहीं उसके भाई पर झूठी रेप की एफआईआर भी महाराष्ट्र में दर्ज करा दी गई है।
इंसाफ न मिलने पर कर लेगी आत्मदाह
पीड़िता ने बताया कि विधायक के खिलाफ केस दर्ज कराए 10 महीने बीत चुके हैं, मगर अभी तक पुलिस ने कोर्ट में चार्टशीट दाखिल नहीं की है। यह भी बताया कि महिला आयोग, मानवाधिकार आयोग से लेकर योगी सरकार से अपील की है और अगर इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्मदाह कर लेगी।
सोशल मीडिया के जरिए मांगा इंसाफ
गैंगरेप पीड़िता ने 2 मिनट 42 सेकेंड का वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म में पोस्ट कर बताया कि वह जैतपुरा थाने की रहने वाली है। उसने बाहुबली MLA विजय मिश्र व उसके बेटे विष्णु समेत 3 के लिखाफ एफआईआर दर्ज कराए हैं। लेकिन 10 महीने बीतने के बाद भी अबतक मुकदमे से संबंधित चार्जशीट अदालत में पुलिस ने नहीं दाखिल की। उसने बताया कि 18 अक्टूबर 2020 को भदोही के गोपीगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। पीड़िता ने तहरीर में 1 जनवरी 2014 से 18 दिसंबर 2015 के बीच अपने साथ हुई घटनाओं का जिक्र किया था।
कार्यक्रम में आमंत्रित कर किया रेप
पीड़िता का कहना है कि साल 2014 में विधायक विजय मिश्रा ने एक कार्यक्रम के लिए उसे बुलाया था। स्टेज पर जाने से पूर्व जब वह कपड़े बदल रही थी, उसी समय विधायक कमरे में घुस आए और धमकाकर रेप किया। कमरे में रखे असलहों को दिखाकर धमकी दी कि मुंह खोली तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद विधायक ने अपने बेटे विष्णु और पोते विकास को बुलाकर उसे वाराणसी छोड़ने के लिए कहा तो उन दोनों ने भी उसका रेप किया। फिर 2015 में प्रयागराज के अल्लापुर में अपने घर बुलाकर शोषण किया। नौकरी दिलाने का भरोसा देकर होटल में बुलाकर भी विधायक ने शारीरिक शोषण किया। तंग आकर वह 2016 में मुंबई चली गई। मगर, विधायक लगातार वीडियो कॉल कर अश्लील हरकतें करता रहा।
सपंत्ति कब्जाने के मामले में MLA जेल में बंद
बता दें, बाहुबली MLA विजय मिश्रा इस समय रिश्तेदार की सपंत्ति कब्जाने सहित कई अन्य मामलों में आगरा जेल में बंद है। वह ज्ञानपुर से विधायक हैं।