सुप्रीम कोर्ट के बाहर रेप पीड़िता संग आग लगाने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत, सांसद अतुल राय से जुड़ा है प्रकरण, सरकारी तंत्र पर लगाया था प्रताड़ना का आरोप
वाराणसी,भदैनी मिरर। उत्तर प्रदेश के मऊ के घोसी से बसपा (BSP) सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाने वाली महिला के साथी ने दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दम तोड़ दिया। महिला और उसके साथी ने सोमवार 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाकर जान देने की कोशिश की थी। दोनों को गंभीर हालत में राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को युवक की मौत हो गई। महिला की हालत भी गंभीर बताई जा रही है।
सांसद अतुल राय
आत्मदाह से पहले सोशल मीडिया पर लगाया था आरोपों की झड़ी
सांसद पर रेप का आरोप लगाने वाली पीड़िता और उसके साथी ने 16 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट के बाहर खुद को आग लगाने से पहले लाइव वीडियो बनाया था। इसमें दोनों ने कहा था कि वह लोग सरकारी तंत्र से प्रताड़ित होने के बाद बुरी तरह से निराश हो गए हैं। अतुल राय ने अपने रसूख का इस्तेमाल करते हुए खूब प्रताड़ित किया।
पीड़िता के दोस्त ने कहा, 'उन लोगों ने पैसों के प्रलोभन को त्याग कर, भूखे, प्यासे रहकर अतुल राय के खिलाफ कानूनी लड़ाई को कायम रखा था, ताकि कानून और पुलिस व्यवस्था में लोगों का विश्वास बढ़े। अब वह लोग एक नेक्सस के जाल में फंस गए हैं। हम लोगों के पास भी अगर राजनीतिक आश्रय होता तो शायद हमें इस कदर परेशान नहीं होना पड़ता।'
रिटायर्ड आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर भी लगे थे गंभीर आरोप
रिटायर आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर रेप पीड़िता ने रेप के आरोपी BSP सांसद अतुल राय का साथ देने का आरोप लगाया है। पीड़िता और उसके दोस्त ने वीडियो में कहा था कि जब ये मामला कोर्ट में विचाराधीन था, तब अमिताभ ठाकुर ने इसमें हस्तक्षेप किया और अतुल राय का समर्थन किया। 10 मिनट का वीडियो रिकॉर्ड करने के दौरान ही पीड़िता और उसके दोस्त ने सुप्रीम कोर्ट के बाहर आग लगाकर खुद की जान देने की कोशिश की थी। इसमें इलाज के बाद युवक की मौत हो गई है। उधर, शनिवार की सुबह ही लखनऊ पुलिस ने रिटायर्ड IPS अमिताभ ठाकुर को कानून-व्यवस्था का खतरा बताते हुए उनके प्रस्तावित गोरखपुर-अयोध्या के दौरे पर जाने से रोक दिया। सहायक पुलिस आयुक्त गोमतीनगर श्वेता श्रीवास्तव ने लिखित दिया की उक्त प्रकरण में आप को लेकर महिलाओं में क्षोभ है, इसलिए आपका लखनऊ से बाहर जाना उचित नहीं है।
जानें कब, क्या हुआ
- 1 मई 2019 को बलिया निवासी कथित रेप पीड़िता ने लंका थाने में सांसद अतुल राय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया।
- 22 जून 2019 को अतुल राय ने वाराणसी की अदालत में सरेंडर किया, जेल गए।
- अतुल राय बीते सवा 2 साल से प्रयागराज के नैनी सेंट्रल जेल में बंद हैं।
- 2 दिसंबर 2020 को पीड़िता के गवाह सत्यम प्रकाश राय ने लंका थाने धमकी मिलने का मुकदमा दर्ज कराया।
- 2 अगस्त 2021 को रेप पीड़िता के खिलाफ कैंट थाने में दर्ज मुकदमे में अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया।
- 16 अगस्त 2021 की दोपहर सुप्रीम कोर्ट के सामने पीड़िता और गवाह ने फेसबुक पर लाइव हुए और आत्मदाह किया।
- आत्मदाह की घटना के बाद यूपी सरकार ने दो सदस्यीय जांच समिति गठित की।
- टीम में पुलिस महानिदेशक डॉ. आरके विश्वकर्मा और नीरा रावत शामिल है। जांच टीम ने पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर को 23 अगस्त को बयान दर्ज करने के लिए तलब किया है।
- 21 अगस्त को पीड़िता के मित्र और गवाह सत्यम की इलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया।