छात्रा की लाश मिलने पर हत्या का मुकदमा दर्ज: सामनेघाट में मिला था शव, तीन से की जा रही पूछताछ
वाराणसी, भदैनी मिरर। भेलूपुर के गुरुधाम में किराए का कमरा लेकर सहेली के साथ रहकर ओ लेवल की पढ़ाई कर रही छात्रा की मिली संदेहास्पद स्थिति में लाश के मामलें में पुलिस ने तीन से पूछताछ शुरु कर दी है। पिता की तहरीर पर भेलूपुर थाने में छात्रा की सहेली, उसके रिश्तेदारों और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।
सहेली का रिश्तेदार करता था अश्लील हरकत
चुनार थाना क्षेत्र के गंगेश्वरनाथ मोहल्ला निवासी आशुतोष तिवारी की पुत्री संजना भेलूपुर थाना क्षेत्र स्थित गुरुधाम में एक फ्लैट लेकर अपनी सहेली दिविशा के साथ ओ लेवल की कंप्यूटर कोचिंग कर रही थी। उसके भाई प्रियांशु तिवारी ने बताया कि दिविशा का एक रिश्तेदार राहुल तिवारी उर्फ आलोक उससे बार-बार छेड़खानी करता था। उसकी बहन ने इसका विरोध करते हुए उसे थप्पड़ मार दिया था। राहुल ने इसकी कीमत जान से हाथ धोकर चुकाने की कहकर धमकी दी थी। इसके कुछ दिनों के बाद राहुल ने कोचिंग के पास एक अन्य दोस्त आशीष पांडेय के साथ मिलकर उससे फिर छेड़खानी की जिसकी शिकायत उसने जब सहेली दिविशा से किया तब वह नाराज हो गई। भाई प्रियांशु तिवारी ने बताया कि 16 अगस्त को बहन की सहेली ने फोन किया की तुम्हारी बहन संजना गायब हो गयी है। उसकी तलाश की गई लेकिन बहन के न मिलने पर उसी दिन शाम को भेलूपुर थाने में बहन को गायब करने की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई।
SHO बोले मुकदमा दर्ज कर की जा रही कार्यवाई
इंस्पेक्टर भेलुपुर रमाकांत दुबे ने बताया कि पिता की तहरीर पर छात्रा की सहेली व उसके रिश्तेदार समेत तीन पर आईपीसी की धारा 302, 354 और 201 के तहत मुकदमा कायम हो गया है। हिरासत में लेकर कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है, साथ ही साक्ष्य संकलन की कार्यवाई भी हो रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही इस मामलें का पुलिस खुलासा करेगी।