सड़को पर डटी रही पुलिस: सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम, संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में हुई फुट पेट्रोलिंग

सड़को पर डटी रही पुलिस: सकुशल सम्पन्न हुआ मोहर्रम, संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों में हुई फुट पेट्रोलिंग

वाराणसी, भदैनी मिरर। पुलिस कमिश्नरेट के मुखिया ए. सतीश गणेश हर त्यौहारों को खूब बारीकी से मॉनिटर करते है। जिसका परिणाम है की पुलिस अफसर से लगायत बीट प्रभारी तक क्षेत्र में मुस्तैद रहते है। शुक्रवार की सुबह से ही मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए बरसात के दौरान भी पुलिस एक्टिव मोड में रही। पुलिस ने वरुणा और काशी जोन के संवेदनशील मोहल्लों में फुट पेट्रोलिंग की। पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का अहसास कराया।

रामनगर, शिवपुर, सिगरा, कैंट, दशाश्वमेध, जैतपुरा, सारनाथ, लंका, मंडुआडीह, चितईपुर, लक्सा, चेतगंज, आदमपुर और कोतवाली थाने की पुलिस सुबह से ही अलर्ट मोड पर थी। सभी सर्किलों के एसीपी भी फील्ड में मौजूद थे। दसवीं मुहर्रम पर अपर पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) काशी जोन विकास चन्द्र त्रिपाठी , एसीपी दशाश्वमेध अवधेश पांडेय , थाना प्रभारी दशाश्वमेध द्वारा लक्सा , औरंगाबाद , रेवड़ी तालाब और मदनपुरा क्षेत्र फुट पेट्रोलिंग कर लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाया।

आदमपुर क्षेत्र में एसीपी कोतवाली त्रिलोचन त्रिपाठी की अगुवाई में एसएचओ आदमपुर सिद्धार्थ मिश्रा, सभी चौकी इंचार्ज और बीट के सिपाहियों ने फोर्स के साथ संवेदनशील और मिश्रित आबादी वाले क्षेत्रों का जायजा लिया। हनुमान फाटक, बलुआ वीर, चंदूपुरा, सलेमपुरा आदि एरिया में फोर्स ने फुट पेट्रोलिंग की।