PM मोदी ने 10 सालों में नहीं ली 1 भी छुट्टी: RTI में आया जवाब PM is on duty all the time, 2014 में संभाली थी सत्ता...

देश में चल रहे लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार "लोकसभा चुनाव" के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां पीएम नरेंद्र मोदी को हराने में जुटी है.

PM मोदी ने 10 सालों में नहीं ली 1 भी छुट्टी: RTI में आया जवाब PM is on duty all the time, 2014 में संभाली थी सत्ता...

वाराणसी, भदैनी मिरर। देश में चल रहे लोकतंत्र के सबसे बड़े त्यौहार "लोकसभा चुनाव" के बीच सभी राजनीतिक पार्टियां पीएम नरेंद्र मोदी को हराने में जुटी है. एक से बढ़कर एक आरोप प्रत्यारोप का दौर जारी है. पीएम मोदी भी विपक्ष पर हमलावर है. इस बीच सूचना के अधिकार (RTI) में पीएम मोदी के 10 साल के कार्यकाल के दौरान उनके छुट्टियों को लेकर खुलासा हुआ है.

पीएम मोदी न केवल सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते है, बल्कि देश की छोटी बड़ी सभी घटनाओं पर वह बारीकी से नजर रखते है. दृष्टि आईएएस दिल्ली की मशहूर कोचिंग में संविधान विषय के अध्यापक शेखर खन्ना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ली गई छुट्टी के संबंध में प्रधानमंत्री कार्यालय में सूचना का अधिकार (आरटीआई) अनुरोध दायर किया था. जिस पर जवाब आया तो वह युवाओं को प्रेरित करने वाला है.

अध्यापक शेखर खन्ना ने आरटीआई में पूछा कि 1952 में लेकर अब तक के उन सभी प्रधानमंत्रियों के नाम बताएं जाए जो सबसे ज्यादा छुट्टी लिया हो. जिसके जवाब में प्रधानमंत्री कार्यालय से जवाब मिला कि इस संबंध में कोई जानकारी हमारे रिकार्ड में नहीं है. 

पीएम मोदी वर्ष 2014 में देश की सत्ता संभाली थी. जिसके बाद पिछले 10 सालों में वह एक भी दिन छुट्टी नहीं ली. सूचना के अधिकार (RTI) के जवाब में आया कि The Prime Minister is on duty all the time. अर्थात पीएम मोदी हर समय ड्यूटी पर रहते हैं. 2014 में पदभार ग्रहण करने के बाद से वह लगातार काम कर रहे है, उन्होंने कोई छुट्टी नहीं लिया है.

कौन है अध्यापक शेखर खन्ना

सराहनीय कार्यों का ट्रैक रिकॉर्ड रखने वाले आरटीआई कार्यकर्ता शेखर खन्ना को उनके प्रयासों के लिए उत्तर प्रदेश सरकार से भी सम्मानित किया जा चुका है. वर्ष 2021 में अभ्युदय योजना में उनके योगदान के लिए उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा  राज्य उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. इसके अतिरिक्त, उन्हें 2023 में संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा काशी रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इस मामले पर बोलते हुए, आरटीआई कार्यकर्ता ने देश के विकास के प्रति प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के अथक समर्पण पर जोर दिया. उन्होंने विशेष रूप से युवा पीढ़ी के लिए प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक नेतृत्व पर प्रकाश डाला, और कहा कि मोदी की अथक कार्य नीति ने देश भर में लाखों युवाओं को प्रेरित किया है. उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि प्रधानमंत्री की कड़ी मेहनत और समर्पण देश की नियति तय कर रही है. आरटीआई अनुरोध के माध्यम से यह रहस्योद्घाटन देश भर के नागरिकों के लिए प्रेरणा के रूप में सेवा करते हुए, अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की प्रतिबद्धता और अटूट समर्पण को रेखांकित करता है जो की इस आयु में अविस्मरणीय है.