Akanksha Dubey: पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेश हुआ समर सिंह, कल फिर होगी सुनवाई...
आकांक्षा दुबे आत्महत्या प्रकरण में पुलिस कस्टडी रिमांड को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए समर सिंह पेश हुआ.
वाराणसी, भदैनी मिरर। भोजपुरी अदाकारा आकांक्षा दुबे के आत्महत्या प्रकरण में मुख्य आरोपी सिंगर समर सिंह की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मंगलवार को कोर्ट में पेशी हुई. अदाकारा के आत्महत्या मामले की गुत्थी सुलझाने के लिए 72 घंटे की पुलिस कस्टडी रिमांड की मांग पुलिस ने कोर्ट में अर्जी देकर की थी. दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं को सुनने के बाद कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है.
बताते चले की पुलिस की ओर से दूसरी रिमांड प्रार्थना पत्र देते हुए 7 दिन के लिए कस्टडी रिमांड मांगी गई थी. जिस पर समर के अधिवक्ताओं ने आपत्ति के लिए समय मांगा था. इस पर अदालत ने एक दिन का समय देते हुए बुधवार सुबह 11 बजे रिमांड सुनवाई करने का आदेश दिया है.
इसके पहले जिला कारागार से अपने अधिवक्ता अनुज यादव के जरिए सिंगर समर सिंह ने अप्लिकेशन देकर कोर्ट से फिजिकल अपीयर होने की जगह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पेश होने की अर्जी दी थी. कोर्ट ने अर्जी स्वीकार करते हुए उसे अनुमति दी.
अर्जी में समर सिंह ने कहा की इसके पहले कोर्ट में पेशी के दौरान जब वह आया तो काफी हंगामा हुआ. हंगामे के कारण वह मानसिक रूप से डरा हुआ है. इसलिए वह व्यक्तिगत पेश होने की बजाय वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पेश होना चाहता है.