वाराणसी: व्यापारी से लूट करने वाला बदमाश पुलिस की गोली से घायल, देर रात पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर 

लोहता पुलिस और बदमाशों में देर रात एनकाउंटर हों गया. एक बदमाश के पैर में गोली लगी, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला. पुलिस बदमाशों की सरगर्मी से इंतजार कर रही है. पुलिस को बदमाश के पास से असलहा मिला है.

वाराणसी: व्यापारी से लूट करने वाला बदमाश पुलिस की गोली से घायल, देर रात पुलिस और बदमाशों में एनकाउंटर 

वाराणसी, भदैनी मिरर। लोहता में हुए सर्राफा से लूट कांड का खुलासा न होने पर क्राइम मीटिंग में पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने लोहता थाना प्रभारी को फटकार लगाई. सीपी के फटकार लगाने के बाद लोहता पुलिस अलर्ट हुई और रातों में भी चेकिंग अभियान चलाया. कोरौता इलाके में पुलिस की लोहता इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार की टीम के साथ बदमाशों से करीब 2:15 बजे भिड़ंत हो गई.

चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार दो बदमाश आते दिखे. पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया. बाइक सवारों ने पुलिस को देखकर फायर झोंक दिया. पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें पुलिस की गोली बदमाश महेश गुप्ता के दाहिने पैर में जा लगी. जबकि उसका साथी शिवम यादव मौके से फरार हो गया. मध्य रात्रि होने से पुलिस ने आसपास के थानों को अलर्ट कर चेकिंग अभियान चलाया लेकिन वह हाथ नहीं लगा.

मुठभेड़ की सूचना मिलते ही मौके पर एडीसीपी वरुणा सरवणन टी एसीपी रोहनिया संजीव शर्मा के साथ पहुंचे. मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलवाकर साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई. एडीसीपी ने बताया कि बदमाश महेश गुप्ता को प्राथमिक उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है. यह 6 नवंबर की रात लोहता के सिरसा पब्लिक स्कूल के पास सर्राफा व्यवसाई दीपक सेठ से 3 लाख की लूट की घटना को अंजाम दिया था.