जन्मदिन पर युवक ने पुल से कूदकर दी जान, घर का था इकलौता चिराग, स्नैपचैट में छिपा है आत्महत्या का कारण!

राजघाट पुल से 22 वर्षीय युवक ने गंगा में कूदकर जान दे दी. युवक का आज जन्मदिन भी था. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. युवक अपने परिवार का इकलौता चिराग था. घटना के पहले स्नैपचैट पर बात कर रहा था.

जन्मदिन पर युवक ने पुल से कूदकर दी जान, घर का था इकलौता चिराग, स्नैपचैट में छिपा है आत्महत्या का कारण!

वाराणसी,भदैनी मिरर। आदमपुर के राजघाट पुल से 22 वर्षीय युवक ने गंगा में कूदकर जान दे दी. युवक का आज जन्मदिन भी था. घटना के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है. युवक अपने परिवार का इकलौता चिराग था. घटना के पहले स्नैपचैट पर बात कर रहा था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों के अलावा एनडीआरएफ की मदद से शव की तलाश करवा रही है. युवक दोस्तों संग राजघाट पुल पर पहुंचा था.

सेल्फी लेने की बात कहकर लगा दी छलांग

चेतगंज के नाटी इमली निवासी जितेंद्र यादव के इकलौते पुत्र बीकॉम तृतीय वर्ष के छात्र आकाश यादव (22) का आज जन्मदिन था. उसके दोस्त अनीश ने बताया की आकाश सुबह करीब 10 बजे फोन किया और बताया की उसका जन्मदिन है आओ पार्टी करते है. आकाश अपने बीएलडब्ल्यू अपने चाचा के यहां चला गया.  वहां चाचा के न होने पर आकाश और अनीश एक होटल पहुंचे और खाना खाए. वहां से वापस लौटते समय मंडुआडीह में आकाश ने बियर शॉप से बियर लेकर पी और कहा कि राजघाट चलो.

अनीश ने बताया की वहां से लौटते समय जब हम चौकाघाट से घर की तरफ गाड़ी घुमाने लगे तो आकाश जिद की और कहा कि बस दस मिनट के लिए चलो तो हम राजघाट की तरफ निकल गए. भदऊ चुंगी पेट्रोल पंप पर रुक कर आकाश ने सिगरेट और कोल्ड ड्रिंक पी और फिर राजघाट पुल पर पहुंचकर हमने सेल्फी ली. उसके बाद हमने घर चलने को कहा तो उसने कहा कि अभी नहीं कुछ देर बाद रामनगर चला जाएगा. इस पर अनीश ने कहा की मेरा घर जाकर दवा खाना जरूरी है और यह कहककर हम पैदल ही कज्जाकपुरा तक आ गए. उसी समय समय आकाश का फोन आया कि वापस आओ वर्ना हम गंगा में कूद जाएंगे.  इसपर हमने अपने एक और मित्र सुमित को फोन किया और उसे सब कुछ बताकर मौके पर बुलाया और हम लोग दोबारा पुल पर पहुंचे.

अनीश ने बताया की यहाँ आकाश से फिर घर चलने को कहा तो वह बोला चल रहे और किसी से चैट करने लगा हमने पूछा तो उसने नहीं बताया तो हम लोगों ने कहा गाड़ी स्टार्ट कर रहे हैं चलो जैसे ही हम दोनों मुड़े आकाश ने गंगा में छलांग लगा दी.

स्नैपचैट में छुपा है आत्महत्या का कारण!

अनीश ने बताया की आकाश के कूदने के बाद पास में एक स्टीमर था. शोर मचाने पर जब तक स्टीमर पहुंचती आकाश डूब चुका था. फिलहाल अभी अभी पुलिस शव की तलाश करवा रही है. घटना के बाद अनीश हदप्रद है, वह बार बार कह रहा है घटना से पहले आकाश मोबाइल पर किसी से स्नैपचैट पर बात कर रहा था, पूछने पर बताया नहीं और उसी के बाद उसने छलांग लगाई. उधर पुलिस का कहना है की परिजन मौके पर है, तलाश करवाई जा रही है. शव मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.