असदुद्दीन ओवैसी को वाराणसी में भड़काऊ भाषण देने को लेकर जारी हुआ नोटिस,  भाजपा ने की थी शिकायत...

AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पीएम मोदी पर गलत आरोप लगाने और भड़काऊ भाषण देने को लेकर नोटिस जारी की गई है.

असदुद्दीन ओवैसी को वाराणसी में भड़काऊ भाषण देने को लेकर जारी हुआ नोटिस,  भाजपा ने की थी शिकायत...

वाराणसी, भदैनी मिरर। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी को जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पीएम मोदी पर गलत आरोप लगाने और भड़काऊ भाषण देने को लेकर नोटिस जारी की गई है. असदुद्दीन ओवैसी ने 25 अप्रैल को वाराणसी में पीडीएम न्याय मोर्चा की एक जनसभा को संबोधित किया था. इस दौरान कथित सांप्रदायिक बयान देने के लिए भाजपा विधि प्रकोष्ठ के संयोजक शशांक शेखर त्रिपाठी ने चुनाव आयोग से शिकायत की थी, जिसपर संज्ञान लेते हुए  ओवैसी को नोटिस जारी की गई है.

बता दें कि, वाराणसी के नाटी इमली के बुनकर कॉलोनी मैदान में पीडीएम की संयुक्‍त रैली का आयोजन किया गया था. इस दौरान मंच पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के साथ अपना दल (कमेरावादी) की पल्‍लवी पटेल और जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल भी मौजूद थे. इस दौरान ओवैसी ने पीएम मोदी और भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा था, धर्म व सम्प्रदाय के आधार पर मुस्लिम मतों का ध्रुवीकरण करने तथा धर्म के आधार पर समाज को विभाजित करने का काम किया गया है.

जनसभा में ओवैसी ने आरोप लगाया था कि मुख्तार अंसारी की न्यायिक हिरासत में हत्या कर दी गई. वह शहीद हुए और ऐसे लोग कभी नहीं मरते. उन्हें बचाना भाजपा सरकार की जिम्मेदारी थी, लेकिन वह विफल रही. अपने 40 मिनट के संबोधन में ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर भी जमकर निशाना साधा था.

मूल खबर: PDM की पहली जनसभा में ओवैसी ने मुख्तार को बताया शहीद, PM पर भी लगाए कई आरोप, चुनाव आयोग से शिकायत...