आप सांसद संजय सिंह बोले- PM को श्वेत क्रांति का याद आना चुनावी ड्रामा, UP चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ले फैसला...

AAP MP Sanjay Singh said ko PM should remember the white revolution election dramaआप सांसद संजय सिंह बोले- PM को श्वेत क्रांति का याद आना चुनावी ड्रामा, UP चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ले फैसला...

आप सांसद संजय सिंह बोले- PM को श्वेत क्रांति का याद आना चुनावी ड्रामा, UP चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ले फैसला...
मीडिया के सवालों का जबाब देते संजय सिंह।

वाराणसी, भदैनी मिरर। आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने यूपी चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत में कहा कि संजय सिंह ने कहा कि हम यूपी में तैयारियां तेजी से कर रहे है। आम आदमी पार्टी 403 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स उतारेगी हम 200 सीटों पर प्रभारी प्रत्याशी घोषित कर चुके है। हम 300 यूनिट फ्री बिजली, किसानों को मुफ्त बिजली और पुराने बिल माफ जैसे मुद्दे लेकर जनता में जा रहे है और चुनाव लड़ रहे  है। 

ओमिक्रोन के खतरे को लेकर हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चुनाव आयोग को रैलियों और चुनाव टालने को लिखे गए पत्र पर आम आदमी पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि हैरतअंगेज है कि जब दूसरी लहर चरम पर थी तो मोदी जी पश्चिम बंगाल में रैली कर रहे थे और अब यूपी में हारने का डर सता रहा है तो चुनाव टालने का रास्ता निकाल रहे है। यदि गंभीर स्थिति है तो चिकित्सकों, विशेषज्ञों की राय पर चुनाव आयोग  फैसला ले, मगर वह फैसला राजनीतिक दबाबों से ऊपर होना चाहिए। यह समझ से परे है कि उससे प्रधानमंत्री का क्या लेना-देना?


चुनावी ड्रामे को जनता समझती है

संजय सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी के गाय-गोबर के बयान पर कहा कि आखिर इनकार कौन कर रहा है कि गाय हमारी माता नहीं है। मोदी जी को चुनाव में समय ही श्वेत क्रांति की याद आखिर क्यों आई, जब साढ़े चार तक गाय-बछड़े और पशु किसानों का खेत चर रहे थे तब वह कोई रास्ता क्यों नहीं निकाले। जनता चुनावी ड्रामे को समझती है।

अयोध्या में दलितों की जमीन बीजेपी से जुड़े अधिकारी और नेता खरीद रहे है और ट्रस्ट प्लाटिंग करके बेच रहा है। ट्रस्ट का काम जमीन प्लाटिंग करके बेचना नही होता, इसलिए मांग करते है कि सुप्रीम कोर्ट की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी बने और जांच हो।

पूरे प्रदेश का हो विकास

यूपी चुनाव में काशी को विकास मॉडल बनाने की कवायद पर संजय सिंह ने कहा कि काशी की पुराने मन्दिर तोड़े गए, लाइब्रेरी तोड़ी गई तब उन परिवारों की पीड़ा सुनने प्रधानमंत्री नहीं आये। उत्तर प्रदेश 14 करोड़ जनसंख्या वाला प्रदेश है, केवल काशी ही क्यों गाजीपुर से गाजियाबाद और बलिया से बरेली तक विकास होना चाहिए।