कांग्रेस महासचिव का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- किस मुंह से भ्रष्टाचार पर बात करते है, जहां देश में पूरब से लेकर पश्चिम...

कैन्टोमेंट एक निजी होटल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उत्तर प्रदेश अविनाश पाण्डेय ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की.

कांग्रेस महासचिव का प्रधानमंत्री पर हमला, कहा- किस मुंह से भ्रष्टाचार पर बात करते है, जहां देश में पूरब से लेकर पश्चिम...

वाराणसी, भदैनी मिरर। कैन्टोमेंट एक निजी होटल में अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव व उ.प्र. अविनाश पाण्डेय ने सोमवार को पत्रकार वार्ता की, इस दौरान उन्होंने बीती रात अमेठी जिला कांग्रेस कार्यालय पर हुए हमले को लेकर कहा, ये स्मृति ईरानी और भाजपा के हताशा का परिचायक है. वहीं जनता में खत्म हो चुकी लोकप्रियता को भी बताती है. वहीं अमेठी के.एल.शर्मा को टिकट दिए जाने पर कहा, वो कांग्रेस के एक समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ता रहे है जिन्होंने आजीवन जनता की सेवा ही की इसलिए अमेठी की जनता उनके साथ है.

प्रधानमंत्री पर साधा निशाना

प्रधानमंत्री पर हमला बोलेते हुए उन्होंने कहा, किस मुंह से भ्रष्टाचार पर बात करते है, जहां देश में पूरब से लेकर पश्चिम और उत्तर से लेकर दक्षिण तक बड़े-बड़े भ्रष्टाचारी नेता भाजपा रूपी गंगोत्री में डुबकी लगाकर ईमानदार, सदाचारी ही नहीं मुख्यमंत्री और मंत्री बन गये है. वही जो लोग इनके खिलाफ है वह चाहे मुख्यमंत्री है, सासंद है, पत्रकार है वो संवैधानिक संस्थाओं के दुरूपयोग से जेलो में है.

राहुल गांधी शहजादे नहीं शहीदजादा है

राहुल गांधी जी के ऊपर शहजादा कहकर तंज कसने वालों का पलटवार करते हुए उन्होंने कहा, शहीदजादा है जिनके पिता और दादी का खून इस देश के लिए शहीद हुए यह बात वो नहीं समझ सकते, जिनके पुरखे अंग्रेजो से मांफी और पेंशन मांगते थे.

गंगा में बढ़ते प्रदूषण पर की चर्चा

माँ गंगा में बढ़ते प्रदूषण पर चर्चा करते हुए कहा कि आखिरकार प्रधानमंत्री जी के नमामि गंगा और मां गंगा के प्रति लगाव का सच यही है कि केन्द्रीय प्रदूषण बोर्ड ने गंगा को देश की सबसे प्रदूषित नदी और भाजपा के राज्य सभा सासंद मा. सुभाष चंद्रा की कंपनी से लेकर उनके चहेते उद्योगपति मित्र गौतम अडानी की कंपनी तक ने 1600 करोड़ रूपये ढकार गये, जिसे माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद ने एक जनहित मामले के दौरान बताया. 

ईवीएम पर अपना उंगली दबाकर जनता जवाब देगी

उन्होंने आगे कहा, वाराणसी में गोद लिये गांवों के कथित विकास का सच ग्रामीण जनता देख रही है, जिसके खिलाफ 1 जून को ईवीएम पर अपना उंगली दबाकर जवाब देगी. वाराणसी में विकास के नाम पर प्रधानमंत्री ने अपने उद्योगपति मित्रों का विकास और संघ के लोगों को बीएचयू जैसे शैक्षणिक संस्थान में व्यक्तिगत प्रभाव से प्रवेश करा कर उसकी छवि को नष्ट किया है, काशी में मां गंगा के सनातनी पुत्र नाविक निषाद समाज व किसानों को ठगा है.

उ.प्र.पेपर लीक प्रदेश बन चुका है

अविनाश पाण्डेय ने कहा, देश का 83 प्रतिशत युवा आज बेरोज़गार है, जहां उ.प्र.पेपर लीक प्रदेश बन चुका है. वहीं 32 किसान प्रतिदिन आत्महत्या कर रहा महिलाओं के सम्मान मे आज दुनिया के सामने भारत की छवि गिरी है. जहां गैंगरेप के मामले मे बीएचयू, बिल्किस, मणिपुर, पहलवान बेटियो से लेकर उन्नाव हाथरस, हासन तक दुष्कर्मियों के साथ भाजपा खड़ी नजर ही नहीं बल्कि घुटने टेकते नजर आयी है.

इस प्रेस कॅाफ्रेस में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व वाराणसी से इडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय, राष्ट्रीय सचिव राजेश तिवारी, प्रदेश कोषाध्यक्ष शिव पाण्डेय, प्रयाग जोन मीडिया कोआर्डिनेटर-प्रवक्ता संजीव सिंह, महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे,जिलाध्यक्ष राजेश्वर सिंह पटेल,प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू, पंकज सोनकर,चन्द्र प्रकाश,विकास कौण्डिल्य मौजूद रहे.