मजबूर पत्नी का सहारा बनी खाकी: श्मशान तक कंधा देकर पहुंचाया, अंतिम संस्कार की कराई व्यवस्था...

वो कहते है न कि हर सिक्के के दो पहलू होते है. ठीक उसी तरह अपराध की जद में उलझी रहने वाली खाकी का एक मानवीय चेहरा भी होता है.

मजबूर पत्नी का सहारा बनी खाकी: श्मशान तक कंधा देकर पहुंचाया, अंतिम संस्कार की कराई व्यवस्था...

वाराणसी,भदैनी मिरर। वो कहते है न कि हर सिक्के के दो पहलू होते है. ठीक उसी तरह अपराध की जद में उलझी रहने वाली खाकी का एक मानवीय चेहरा भी होता है, जो कभी-कभी निकलकर लोगों के सामने आता है. वाराणसी पुलिस की एक ऐसी ही मानवीय पहल की आज पूरे शहर में सराहना हो रही है.

सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने समाज में एक संदेश देने और खाकी की छवि को बेहतर बनाने  का काम किया है. दरअसल, थाना चेतगंज क्षेत्र के रनिया महाल, तेलियाबाग के रहने वाले झाबर पुत्र मोतीलाल की सांस की पुरानी बीमारी के कारण मृत्यु हो गई और लक्ष्मी के पास अंतिम संस्कार के लिए भी पैसे नहीं थे. वह पति के शव के पास बैठकर रो रही थी.

यह सूचना तेलियाबाग चौकी प्रभारी पवन पांडेय तक पहुंची तो वह तत्काल मौके पर पहुंचे और अपने पास से अंतिम संस्कार के पैसे दिए और शव को कंधा देकर अंतिम संस्कार कराया. बता दें कि 2019 बैच के दरोगा पवन पांडेय के इस मानवतावादी कार्य को लोग काफी सराहना कर रहे है. इससे लोगों के मन में पुलिस के प्रति एक अच्छी छवि बनी है.