पत्रकार का हत्यारोपी गो-तस्कर जमीरूद्दीन फिर गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार,दर्ज है कुल 19 मुकदमें...

शाहगंज के इमरानगंज बाजार में बीजेपी नेता और पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव (43) की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता गो-तस्कर जमीरुद्दीन को जौनपुर पुलिस ने एक बार फिर बोरीवली थाना पड़घा जनपद थाणे ,महाराष्ट्र से पुनः गिरफ्तार कर लिया गया है.

पत्रकार का हत्यारोपी गो-तस्कर जमीरूद्दीन फिर गिरफ्तार, पुलिस कस्टडी से हुआ था फरार,दर्ज है कुल 19 मुकदमें...

जौनपुर, भदैनी मिरर। शाहगंज के इमरानगंज बाजार में बीजेपी नेता और पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव (43) की हत्या के मुख्य साजिशकर्ता गो-तस्कर जमीरुद्दीन को जौनपुर पुलिस ने एक बार फिर बोरीवली थाना पड़घा जनपद थाणे ,महाराष्ट्र से पुनः गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उसकी ट्रांजिट रिमांड लेकर जौनपुर आ रहा है. 14 मई को पुलिस ने पहली बार गिरफ्तार कर जौनपुर ला रही थी कि एमपी के खंडवा रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर फरार हो गया था.

पुलिस कस्टडी से आरोपी के फरार होने के बाद जौनपुर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हुए थे. जिसके बाद एसपी जौनपुर अजय पाल शर्मा ने कई टीमों का गठन कर मुंबई और महाराष्ट्र भेजा था. इसके साथ ही स्थानीय पुलिस की मदद लेकर उसे गिरफ्तार किया है. बता दें भाजपा नेता और पत्रकार सबरहद गांव के निवासी आशुतोष श्रीवास्तव को शाहगंज (जौनपुर) में  गोली मारी गई थी. जिससे पत्रकार की मौके पर ही मौत हो गई थी. परिजनों ने भी भूमाफियों और गो-तस्करों पर आशंका जाहिर की थी.

बता दें, गो तस्कर जमीरुद्दीन के ऊपर गंभीर मामलों में कुल 19 मुकदमें दर्ज है. जिसमें 17 मुकदमें जनपद जौनपुर में दर्ज है. अकेले शाहगंज (जौनपुर) में 16 मुकदमें और एक मुकदमा सरपतहां थाने में दर्ज है. वहीं एक मुकदमा बस्ती के मुण्डेरवां थाने में और एक अम्बेडकरनगर के अकबरपुर थाने में रजिस्टर्ड है. पुलिस ने इसके विरुद्ध गैंगस्टर की भी कार्रवाई कर चुकी है.

पहले ही जताई थी हत्या की आशंका

पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव ने अपने हत्या की पहले ही आशंका जताई थी. उनकी एक पुरानी वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. जिसमें गो- तस्कर और भू-माफियाओं द्वारा उन्हें हत्या के प्रयास और एससी-एसटी के झूठे मामले में फंसाने की बात कही गई, शिकायत के बाद मामले की जांच हुई और झूठे मामले में फंसाने की साजिश रचने वाले जेल भेजे गए थे. आशुतोष ने अपने लिए सुरक्षा की भी मांग की थी.