Bank Holidays in July 2024 : जुलाई महीने में इनते दिन रहेगा बैंक हॅालिडे, देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
आज से जुलाई महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने कई पर्व, त्योहार, जयंती और दिवस पड़ रहे हैं. ऐसे में आरबीआई (RBI) ने जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in July 2024) की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके अनुसार, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे. आपकी सुविधा के लिए हम जुलाई महीने में बैंकों में होने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट लेकर आए है, तो चलिए जानते है कि जुलाई महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
Bank Holidays in July 2024 : आज से जुलाई महीने की शुरुआत हो गई है. इस महीने कई पर्व, त्योहार, जयंती और दिवस पड़ रहे हैं. ऐसे में आरबीआई (RBI) ने जुलाई महीने में बैंकों की छुट्टियों (Bank Holidays in July 2024) की लिस्ट जारी कर दी है, जिसके अनुसार, पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर के बैंक 12 दिनों के लिए बंद रहेंगे. आपकी सुविधा के लिए हम जुलाई महीने में बैंकों में होने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट लेकर आए है, तो चलिए जानते है कि जुलाई महीने में किस-किस दिन बैंक बंद रहेंगे.
बता दें कि रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) हर कैलेंडर वर्ष के लिए हॅालिडे की लिस्ट तैयार करता है. RBI ने जुलाई में बैंकों की छुट्टियों को लेकर हॉलिडे लिस्ट जारी कर दी है. बैंक की यह छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन रहने वाली हैं. यहां Bank Holiday List दी गई है, जिसे देखकर आप जान सकते हैं कि आपके शहर में किस-किस दिन बैंकों की छुट्टी रहने वाली है. इन छुट्टियों (Bank Holidays in July 2024) की लिस्ट में साप्ताहिक छुट्टियां (शनिवार और रविवार) भी शामिल हैं.
देखें बैंक हॅालिडे की लिस्ट
3 जुलाई 2024 को Beh Dienkhlam के त्योहार के कारण शिलॉन्ग में बैंक रहेंगे.
6 जुलाई 2024 को MHIP डे के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
7 जुलाई 2024 को रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
8 जुलाई 2024 को कांग-रथयात्रा के मौके पर इंफाल में बैंकों में कामकाज नहीं होगा.
9 जुलाई 2024 को द्रुक्पा त्से-जी के मौके पर गंगटोक में बैंकों में अवकाश रहेगा.
13 जुलाई 2024 को दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
14 जुलाई 2024 रविवार की छुट्टी के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा.
16 जुलाई 2024 को हरेला के मौके पर देहरादून में बैंकों में अवकाश रहेगा.
17 जुलाई को मुहर्रम के मौके अहमदाबाद, भुवनेश्वर, चड़ीगढ, गंगटोक, गुवाहाटी, इंफाल, ईंटानगर, कोच्चि, कोहिमा, पणजी और त्रिवेंद्रम को छोड़कर पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
21 जुलाई 2024 को रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
27 जुलाई 2024 को चौथे शनिवार के चलते देशभर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.
28 जुलाई 2024 को रविवार के चलते देश भर में बैंकों की छुट्टी रहेगी.